श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, ये 3 सुपरस्टार प्लेयर्स संभालेंगे टीम की कमान

Published - 12 Jul 2025, 03:46 PM | Updated - 12 Jul 2025, 04:03 PM

श्रीलंका दौरे के लिए Team India के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, ये 3 सुपरस्टार प्लेयर्स संभालेंगे टीम की कमान

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबर कर दोनों टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर श्रृंखला पर बढ़त हासिल करने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई हैं. इस दौरे के खत्म होने के बाद भारत को बांग्लादेश दौरे पर जाना था और वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी. लेकिन, फिलहाल इस सीरीज को रद्द कर दिया गया है.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खाली शेड्यूल में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज आयोजित कराने के बारे में बातचीत शुरू कर दी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और उपकप्तान के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम का भी खुलासा हो चुका है.

श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज रद्द होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज कराने की योजना बना रहा है. यह सीरीज अगस्त में होने की संभावना जताई जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है. उनकी कप्तानी में भारत ने कई टी20 सीरीज जीती है.

इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि श्रीलंका में CPL टूर्नामेंट भी स्थगित हो चुका है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ इस प्रपोजल को स्वीकार कर सकता है. यह सीरीज दोनों देशों के लिए एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए बेहतर साबित हो सकती है. बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में आखिरी सीरीज जुलाई 2023 में खेली गई थी.

वनडे सीरीज में शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि उनके पास अभी भी वनडे क्रिकेट की कप्तानी है. लेकिन, हिटमैन आईपीएल के बाद से क्रिकेट की पिच से काफी दूर हैं.

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल तय होता है तो इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे की कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

श्रेयस को चुना जा सकता है Team India का उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टी20 और वनडे में वापसी हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का हिस्सा नहीं थे. जबकि टी20 में आखिरी बार साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. तब से बाहर चल रहे थे. मगर क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका के खिलाफ उपकप्तान के रूप में वापसी करा सकते हैं.

बता दें उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल में फाइनल का सफर तय किया. जबकि साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया था. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रूप में देखे जाने लगा है.

यह भी पढ़े : Asia Cup 2025 हुआ रद्द, तो इस टीम के साथ वनडे-टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav IND vs SL cricket news Sri Lanka vs India
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर