ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान के नाम हुए फिक्स, गंभीर के 2 लाडले संभालेंगे जिम्मेदारी

Published - 03 Oct 2025, 03:19 PM | Updated - 03 Oct 2025, 03:21 PM

T20 Series

T20 Series: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (T20 Series) को लेकर चयनकर्ताओं ने टीम के नेतृत्व पर अंतिम मुहर लगा ली है।

सूत्रों की मानें तो कोच गौतम गंभीर के दो लाडले ही इस दौरे पर टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि गंभीर के भरोसेमंद खिलाड़ी इस रोमांचक मुकाबले में भारत का नेतृत्व कैसे करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया T20 Series के लिए कप्तान और उपकप्तान तय

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी T20 सीरीज (T20 Series) के लिए कप्तान और उपकप्तान का फैसला कर लिया है। चयनकर्ताओं ने लंबे विचार-विमर्श के बाद टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दो ऐसे खिलाड़ियों को सौंपने का मन बनाया है, जो कोच गौतम गंभीर के बेहद करीबी माने जाते हैं। ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मौजूदा टी20 टीम के कैप्टन सूर्य कुमार यादव और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं।

टीम प्रबंधन का यह कदम कोच-प्लेयर के बीच बॉन्डिंग और रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का संतुलन बनाए रखना मुख्य मकसद है। आगामी सीरीज में यह नया नेतृत्व टीम को मैदान पर दिशा और आत्मविश्वास देता दिखेगा।

ये भी पढ़ें- रोहित(कप्तान), कोहली, जडेजा, बुमराह.... 14 तारीख से इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

गंभीर के दो लाडले संभालेंगे जिम्मेदारी

भारतीय टीम में शामिल दोनों खिलाड़ियों को कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में लंबे समय से प्रशिक्षित किया गया है। सूर्यकुमार यादव गौतम गंभीर की कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में खेल चुके हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग वहीं से बनी हुई है।

जबकि शुभमन गिल कोच की युवा टीम बनाने की दिशा में पहले माइल स्टोन की तरह हैं। जिनके जरिए ही भविष्य की टीम का खाका खींचा जा रही है। गंभीर की पसंद का ही तो नतीजा है कि युवा शुभमन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं।

विशेषज्ञ भी मानते हैं कि गंभीर का प्रभाव और उनके करीबी खिलाड़ियों की कप्तानी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का बेहतर सामना कर सकेगी। इन दोनों पर न केवल कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी है, बल्कि वे टीम की मानसिकता और अनुशासन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

एशिया कप 2025 के प्रदर्शन का असर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार गिल ने अपनी कप्तानी से सभी का ध्यान खींचा था। उनके कुछ फैसलों ने भारतीय प्रशंसकों को गर्व करने का भी मौका दिया।

वहीं, ओपनर शुभमन गिल ने छोटी लेकिन अहम पारियां एशिया कप में खेलीं। खासकर अहम मौकों पर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को मजबूती देने का काम किया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शायद टीम मैनेजमेंट सूर्या को कप्तान और गिल को उपकप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने को तैयार दिख रहे हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर गिल का फॉर्म जारी रहता है, तो ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज (T20 Series) में उनका आक्रमक और भरोसेमंद खेल टीम के लिए अहम साबित होगा।

Australia T20 Series के लिए टीम इंडिया के संभावित 15 सदस्य

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया दौके के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल-अय्यर-सिराज की वापसी

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav Team Australia ind vs aus T20 Cricket t20 series

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी20 मैच खेलने हैं।