MI vs PBKS: कप्तान सैम कुर्रन ने कप्तान के तौर पर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। मुंबई इंडियंस को उन्हें घर यानी वानखेड़ में पंजाब किंग्स से 13 रनों से हार झेलनी पड़ी। पंजाब की जीत में सबसे बड़ा योगदान कुर्रन का रहा। उन्होंने पहले अपनी बेतरीन बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को 215 रनों तक पहुंचाया फिर गेंद से भी मुंबई को लक्ष्य का पीछा करने से रोका। उनके ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इस खास सम्मान के बाद पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन की फिटनेस के साथ ही सैम कुर्रन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।
मैं इसका हकदार नहीं था- सैम कुर्रन
शिखर धवन शुरू के चार मुकाबलो में टीम कप्तानी संभालते हुए नजर आए थे। जिसमें टीम को 4 में से 3 लगातार मुकाबलो में जीत भी मिली थी। वहीं मुंबई के खिलाफ शनिवार को पंजाब किंग्स को इस सीजन की चौथी जीत नसीब हो गई है। वहीं इस सीजन में अपने बल्ले से से 4 मैच में 233 रन बनाने वाले अपने कप्तान की फिटनेस को लेकर सैम कुर्रन ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,
"बहुत खास। क्या कमाल का मैदान है। यहां का वातावरण अविश्वसनीय है। यह (जीत) हमारे लिए काफी सकारात्मक है। मुझे नहीं लगता कि मुझे मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए। क्योंकि लड़कों ने मैच को वहीं खत्म कर दिया। शिखर के बिना हम जानते हैं कि हमें वह जिम्मेदारी उठानी थी।
हमारा समूह वास्तव में अच्छी तरह से एक साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा। शिखर जल्द फिट होंगे। हमने 7 में से 4 मैच जीते और यह कोई बुरी जगह नहीं है। प्रबंधन और स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। लड़के खुद का आनंद ले रहे हैं, और अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है और महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल का आनंद लें और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।"
सैम कुर्रन बने मैन ऑफ द मैच
सैम कुर्रन को इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए पंजाब किंग्स को सीजन 16 की चौथी जीत दिलाई। वहीं उनकी कप्तानी का जीत के साथ खाता भी खुल गया है। कुर्रन ने इस मैच में अपने बैटिंग क्रम में बदलाव किया था और वह जितेश शर्मा की जगह पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने इस मौके फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। सैम ने 29 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 4गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.66 का रहा।