"बार-बार यही देख रही हूं", अर्जुन तेंदुलकर के आखिरी ओवर में TV के आगे बैठी थी बहन सारा, विकेट मिलते ही कर डाली 4 इमोशनल पोस्ट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"बार-बार यही देख रही हूं", अर्जुन तेंदुलकर के आखिरी ओवर में TV के आगे बैठी थी बहन सारा, विकेट मिलते ही कर डाली 4 इमोशनल पोस्ट

Arjun Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन बेहद खास है. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल अपना IPL डेब्यू कर लिया है. IPL 2023 के 22 वें मैच में अर्जुन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

डेब्यू के मौके पर मुंबई का मेंटर होने के नाते सचिन तेंदुलकर तो स्टेडियम में मौजूद थे ही अर्जुन (Arjun Tendulkar) की बहन सारा तेंदुलकर भी अपने दोस्तों के साथ उनके हौसलाअफजाई के लिए मौजूद थीं. हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन ने अपना दूसरा IPL मैच खेला जिसके बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनको लेकर स्पेशल पोस्ट की है.

सारा की इंस्टा स्टोरी में छाए अर्जुन

publive-image

हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन कोलकाता वाले मैच से बेहतर रहा था. अर्जुन ने 2.5 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया था. ये हैदराबाद का आखिरी और अर्जुन के IPL करियर का पहला विकेट था. इस विकेट के गिरते है मुंबई की टीम ने जमकर जश्न मनाया.

कप्तान रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ियों ने अर्जुन को उनके पहले विकेट की बधाई दी. अपने भाई को बाकी खिलाड़ियों के बीच एक विजेता के रुप में घिरा देख सारा (Sara Tendulkar) अपनी भावनाओं को रोक नहीं सकी और अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है...इस दिन का लंबे समय से इतंजार था.

लंबा था अर्जुन का इंतजार

publive-image

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर 2021 से ही मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. लेकिन 2021 और 2022 में पूरे सीजन के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस सीजन भी उनके डेब्यू की संभावना कम थी लेकिन कोलकाता के खिलाफ मैच में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने उन्हें मौक दिया और फिर हैदराबाद के खिलाफ भी प्लेइंग XI में उनकी जगह बरकरार रही. उम्मीद है आगे भी  वे मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे.

मुंबई टू गोवा

publive-image

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट पहले मुंबई के लिए खेला करते थे लेकिन पर्याप्त अवसर न मिलने की वजह से उन्होंने पिछले साल मुंबई की जगह गोवा से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. बता दें कि गोवा के लिए अपने पहले रणजी मैच में ही अर्जुन ने शतक जड़ अपने पिता की बराबरी की थी. सचिन ने भी अपने पहले रणजी मैच में शतक जड़ा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले काटा केक, फिर जमकर उड़ाया गर्दा, डेब्यू विकेट लेने पर अर्जुन तेंदुलकर का हॉटेल में हुआ जोरदार स्वागत

Arjun Tendulkar sara tendulkar IPL 2023 SRH vs MI