"मुझे नींद नहीं आएगी", दिल्ली से हार के बाद एडन मार्करम ने खोया आपा, इन 2 खिलाड़ियों को सीधे ठहराया दोषी

Published - 24 Apr 2023, 08:10 PM

"मुझे नींद नहीं आएगी", दिल्ली से हार के बाद एडन मारक्रम ने खोया आपा, इन 2 खिलाड़ियों को सीधे ठहराया द...

एडन मारक्रम: आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम को मज 145 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था। जिसें हासिल करने में इस टीम के बल्लेबाजो के पसीने छूठ गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल मयंक अग्रवाल ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। मैच के बाद हार का दोषी कप्तान एडन मारक्रम ने अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम को माना है। जो बुरी तरह से इस मैच में फिसड्डी साबित हुई है। आईए जानते उन्होने क्या कुछ कहा।

खराब बल्लेबाजी ने हराया हमें- एडन मारक्रम

इस मैच में एक वक्त ऐसा भी आया था। जब मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी बल्ले से काफी अच्छे दिख रहे थे। दोनों के बीच एक छोटी सी साझेदारी भी पनपी थी। लेकिन, इसके बाद दोनों खिलाड़ी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे। और मैच हैदराबाद की झोली से छिनता चला गया। हैदराबाद को इस मैच में 7 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा इस हार को दोषी बल्लेबाजो को बताते हुए कहा कि,

"बल्ले से अच्छा नहीं है। पर्याप्त इरादा नहीं है, दुर्भाग्य से क्रिकेट का खेल जीतने के लिए उत्साहित नहीं हैं। हमें वापस जाना होगा और देखना होगा कि हम कैसे मुक्त हो सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं। यह मुश्किल है, आप सभी सही बातें कह सकते हैं लेकिन लोगों को इसमें खरीदारी करनी होगी। हम एक निश्चित ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अगर हम ऐसा करने में गलती करते हैं तो हम रात में काफी अच्छी नींद ले पाएंगे।"

आज रात नींद नहीं आने वाली है- एडन मारक्रम

मैच को हारने के बाद एडन मारक्रम थोड़े भावुक होते हुए नजर आए। यहां तक कि उन्होंने यह भी दिया कि आज रात उन्हें नींद ही नहीं आने वाली है। इसी बीच उन्होंने आगे कहा कि,

"आज रात हमारे पास इरादे की कमी थी, दुर्भाग्य से हम इरादे की कमी के कारण निराश हो रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐसा करना पसंद करूंगा, कुछ ऐसा जिसे करने में मुझे काफी मजा आता है, लोगों को टीम को प्रेरित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। अविश्वसनीय रूप से उन पर गर्व है, इसे काफी सरल रखा और परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया। हमारी गेंदबाजी हारने के लायक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि थोड़ी सकारात्मकता है।"

गौरतलब है कि रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 7 रनों से करारी मात दी।

Tagged:

IPL 2023 Aiden Markram SRH vs DC एडन मारक्रम