कनाडा की टीम ने मलेशिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 28 छक्के जड़ बनाया रिकॉर्ड

Published - 21 Sep 2019, 11:46 AM

खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट के प्रभाव में आने के बड़ा एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का तरीका भी अब पहले से ज्यादा बदल गया है. आक्रामक खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट को टी20 का बड़ा प्रारूप बताते हुए खेलते नजर आते हैं. जिसके कारण अब इस फॉर्मेट में भी पहले से ज्यादा छक्के लगने लगे हैं. ऐसा ही एक बड़ा रिकॉर्ड कनाडा की टीम ने मलेशिया के खिलाफ बनाया है.

कनाडा की टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

सीडब्लूसी चैलेंज में कनाडा की टीम के सामने मलेशिया थी. जिस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना. इस मैच में कनाडा की टीम ने 50 ओवर 7 विकेट गँवा कर 408 रन बनाये. जिसमें टीम के कप्तान धालीवाल ने 94 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. जिसमें 13 छक्के शामिल थे.

उनका साथ रविन्द्रपाल सिंह ने 46 गेंद में 94 रन बना कर दिया. जिन्होंने मैच में 9 छक्के जड़ें. जिसके कारण उनकी टीम ने मैच में कुल 28 छक्के जड़ दिए. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इसके साथ ही कनाडा दूसरी एसोसिएट टीम है जिसने एकदिवसीय मैच में 400 का आकड़ा पार किया है. पहली टीम यूएई थी.

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

इस मैच को अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच का दर्जा नहीं प्राप्त था जिसके कारण ये विश्व रिकॉर्ड नहीं बन पाया. हालाँकि लिस्ट ए क्रिकेट में नया रिकॉर्ड अब कनाडा के नाम ही दर्ज हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जमैका के नाम था.

जिन्होंने 2017 में लीवर्ड आइलैंडस के खिलाफ 27 छक्के लगाए थे. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज हैं. जिन्होंने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 25 छक्के लगाए थे. उस मैच में इयोन मॉर्गन ने 17 छक्के अकेले ही जड़ दिए थे. इंग्लैंड की टीम के नाम ये रिकॉर्ड अभी भी बरक़रार है.

इन टीमो ने भी जड़े हैं 25 से ज्यादा छक्के

आपको बता दूँ की इस लिस्ट में कनाडा और जमैका के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शामिल है. जिन्होंने 2018 में क्वीन्सलैंड के खिलाफ 27 छक्के लगाए थे. जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम ने कैंटरबरी के खिलाफ 2014 में ही 26 छक्के जड़े थे. जिसके कारण उनकी टीम ने 405 छक्के लगाए थे.

Tagged:

आईसीसी