CAN-W vs UGA-W 4th Match Preview in Hindi: युगांडा वूमेन की नजर चौथी जीत पर, क्या कनाडा रोक पाएगा विजयी रफ्तार? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 24 Oct 2025, 10:33 AM | Updated - 24 Oct 2025, 10:34 AM

CAN-W vs UGA-W
CAN-W vs UGA-W

CAN-W vs UGA-W 4th T20I, 2025 मैच डिटेल:

कनाडा वूमेन बनाम युगांडा वूमेन के बीच T20 श्रृंखला का चौथा मैच 24 अक्टूबर को Lugogo Cricket Oval, Kampala Uganda में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 12:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

CAN-W vs UGA-W 4th T20I, 2025 मैच प्रीव्यू:

युगांडा वूमेन टीम ने तीसरे T20 मुकाबले में कनाडा को 18 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में युगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाएं और दूसरी पारी में कनाडा टीम को 82 रन पर समेट दिया युगांडा वूमेन के तरफ से स्टेफ़नी नैम्पिना ने 24 रन बनाए हैं और केविन अमुगे ने 3 विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ कनाडा टीम के तरफ से अमरपाल कौर ने 28 रन बनाए हैं और केविन अमुगे ने 3 विकेट लिए हैं। कनाडा वूमेन अभी तक अच्छा स्कोर नहीं कर पाई है जिसके चलते श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा है। लगातार तीन मैच हारने के बाद कनाडा वूमेन टीम की कोशिश इस चौथे मैच में पहली जीत के ऊपर रहेगी।

कनाडा वूमेन बनाम युगांडा वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

टीम मैच
कनाडा वूमेन ने जीते 3
युगांडा वूमेन ने जीते 7
Tie0
NR0

CAN-W vs UGA-W 4th T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

कनाडा वूमेन और युगांडा वूमेन के बीच यह चौथा T20 युगांडा में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी ज्यादा है। ह्यूमिडिटी भी 100% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच Lugogo Cricket Oval, Kampala Uganda में खेला जाएगा। में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 3 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 33%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत67%
पहली पारी का औसत स्कोर 83
दूसरी पारी का औसत स्कोर 78
कुल विकेट (पिछले मैच के आंकड़े) 116
तेज गेंदबाजों ने लिए 75
स्पिनर्स ने लिए 41

कनाडा वूमेन बनाम युगांडा वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

कनाडा वूमेन: अचिनी परेरा, हबीबा बदर, इंडोमती गोर्डियल-जॉन, अमरपाल कौर (कप्तान), वंदना महाजन, टेरीशा अंसिल लाविया, टिफ़नी थोर्प, ज़ील पटेल, रब्बज्योत राजपूत, क्रिमा कपाड़िया, सृष्टि राहा (विकेटकीपर)

युगांडा वूमेन: जेनेट मबाबाज़ी (कप्तान), एस्तेर इलोकु, बेदाग नकिसुयुई, केविन अविनो (विकेटकीपर), रीता मुसामाली, स्टेफ़नी नैम्पिना, प्रोस्कोविया अलाको, नाओम अमोंगिन, केविन अमुगे, कॉन्सी अवेको, सारा अकितेंग

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

कनाडा वूमेन: अचिनी परेरा, अमरपाल कौर, रब्बज्योत राजपूत, हबीबा बदर (विकेटकीपर), कायनात काजी, क्रिमा कपाड़िया, विजयानी विथानगे, मन्नत हुंदल, इंडोमती गोर्डियाल, संजना राव, टेरीशा लाविया, वंदना महाजन, ज़ील पटेल, बेलिंडा विलियम्स (विकेटकीपर), कालरा मोहिनी, टिफ़नी थोर्पे

युगांडा वूमेन: बेदाग नकिसुयुई, जेनेट मबाबाज़ी (कप्तान), रीता मुसामाली, केविन अविनो (विकेटकीपर), एस्तेर इलोकू (विकेटकीपर), प्रोस्कोविया अलाको, कॉन्सिलेट अवेको, स्टेफनी नैम्पिना, सारा अकितेंग अकितेंग, फियोना एगारू कुलुमे, सारा वाल्जा, केविन अमुगे, टेडी ओयेला, सारा टीनो

कनाडा वूमेन बनाम युगांडा वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

कनाडा वूमेनयुगांडा वूमेन
वंदना महाजनकेविन अमुगे
टेरीशा अंसिल लावियाकॉन्सी अवेको
अमरपाल कौररीता मुसामाली
अचिनी परेराजेनेट मबाबाज़ी

कनाडा वूमेन बनाम युगांडा वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इस मैच में भी युगांडा वूमेन टीम विजेता रह सकती है युगांडा वूमेन टीम ने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 3 मैच जीते हैं । कनाडा टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी कमजोर है अभी तक कनाडा वूमेन टीम 100 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है। पिछले मैच में भी कनाडा वूमेन टीम युगांडा के 100 रन के जवाब में 82 रन पर ही सिमट गई। कनाडा को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

कनाडा वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

युगांडा वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

CAN-W vs UGA-W CAN-W vs UGA-W 4th T20I

चौथा मैच 24 अक्टूबर को Lugogo Cricket Oval, Kampala Uganda में खेला जाएगा।

युगांडा वूमेन टीम मैच जीतकर आगे है।

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल सकता है।