भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने यूएई में बढ़ाया देश का सम्मान, तूफानी पारी खेलकर UAE को दिलाई विश्व कप की टिकट

Published - 02 Apr 2023, 11:32 AM

भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने यूएई में बढ़ाया देश का सम्मान, तूफानी पारी खेलकर UAE को दिलाई विश्व कप की...

UAE vs CAN: नामीबिया में ICC ODI WC 2023 क्वालिफायर के प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं. 1अप्रैल को कनाडा और यूएई के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. कनाडा और यूएई के बीच हुए इस मुकाबले में यूएई की टीम कनाडा पर खेल के हर विभाग में भारी पड़ी और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही यूएई के ICC ODI WC 2023 के क्वालिफायर राउंड में पहुँचने की संभावना बढ़ गई है. आईए मैच पर डालते हैं नजर...

परगट सिंह की शतकीय पारी नाकाम

UAE vs CAN: Pargat Singh

कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए परगट सिंह ने 96 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. निकोलस कर्टन ने भी 50 रन बनाए. कनाडा का कोई दूसरा बल्लेबाज यूएई के गेंदबाजों सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 48.5 ओवरों में 254 के स्कोर पर सिमट गई. यूएई के लिए अयान अफजल खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने यूएई में बढ़ाया देश का सम्मान, तूफानी पारी खेलकर UAE को दिलाई विश्व कप की टिकट
भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने यूएई में बढ़ाया देश का सम्मान, तूफानी पारी खेलकर UAE को दिलाई विश्व कप की टिकट

UAE vs CAN: Muhammad Waseem

255 के स्कोर का सामना करने उतरी यूएई ने कप्तान मोहम्मद वसीम के 80 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 49 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. यूएई के लिए कप्तान के अलावा आर्यन लाकरा (Aryan Lakra) ने 53 और रमीज शहजाद ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली.

यूएई की जीत में चमका भारतीय

UAE vs CAN: Aryan Lakra

यूएई की इस जीत में बेशक कप्तान मोहम्मद वसीम ने 80 रन बनाकर बड़ी भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे लेकिन 21 साल के एक और खिलाड़ी ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. भारत से संबंध रखने वाले इस खिलाड़ी का नाम आर्यन लाकड़ा (Aryan Lakra) है जिन्होंने कप्तान वसीम के साथ पारी की शुरुआत की थी और पहले विकेट लिए 134 रन की साझेदारी कर यूएई के जीत की मजबूत नींव रखी थी. बता दें कि आर्यन लाकड़ा यूएई के उभरते हुए क्रिकेटर हैं और उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही 2020 में हुए अंडर 19 विश्व कप में उन्हें यूएई का कप्तान बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- निकोलस पूरन रॉकेट शॉट से थर-थर कांपे क्रुणाल पांड्या, 5 सेकेंड तक हवा में उछलने के बाद गिरे धड़ाम, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

ODI World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.