विराट कोहली संन्यास से कर सकते हैं वापसी, इस दिन खेलेंगे अंतिम टी20 विदाई मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli, Bangladesh cricket, ind vs ban

Virat Kohli: विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा तीनों ही टी20 फॉर्मेट को छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अब ये इस प्रारूप में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं, जिसकी पुष्टि इन्होंने खुद की है। टी20 क्रिकेट को छोड़ते हुए तीनों दिग्गजों ने ये बात कंफर्म की थी कि वो अब चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी इस मोर्चे को संभाले और भारतीय टीम को नाम रोशन करें। लेकिन, किंग कोहली संन्यास से वापसी कर सकते हैं और इस दिन अपना विदाई मैच भी खेल सकते हैं. क्या है वजह और क्या है पूरा मामला चलिए जानने की करते हैं कोशिश...

टी20 से वापसी करेंगे Virat Kohli?

  • मालूम हो कि बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टेस्ट और 3 टी20 सीरीज के लिए सितंबर में भारत आ रही है।
  • विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट सीरीज में नजर आने की संभावना है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत यह टेस्ट सीरीज अहम है।
  • वह सीरीज में सिर्फ दो मैचों के लिए ही भारत की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट के बाद टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें कोहली की भी वापसी हो सकती है।

BCCI दे सकता है विदाई मैच

  • आपको बता दें कि दूसरा टी20 अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, विराट कोहली (Virat Kohli) का घरेलू मैदान है।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा।
  • ऐसे में कोहली के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BCCI उन्हें विदाई मैच दे सकता है।
  • हालांकि अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर कोहली अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार टी20 खेलते नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कोहली के फैंस काफी खुश होंगे।

कोहली की वापसी काफी मुश्किल होगी

  • हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास से वापसी की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
  • क्योंकि कोहली उन खिलाड़ियों में नहीं है, जो अपने फैसले बदलते रहते है. वह अपनी बातों पर अड़े रहने वाले इंसान हैं।
  • उन्होंने बड़ी ट्रॉफी जीतकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है।
  • उनके रिटायर की वापसी नहीं लेने का अंदाजा उनके कप्तानी छोड़ने के फैसले से लगाया जा सकता है।
  • ज्ञात हो कि कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI ने उन्हें दोबारा कप्तानी का ऑफर दिया था।
  • लेकिन उन्होंने दोबारा यह जिम्मेदारी नहीं संभाली, हालांकि उस समय परिस्थितियां अलग थीं।

ये भी पढ़ें: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पहला मैच, हॉटस्टार और जियो नहीं, ये यहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

Virat Kohli IND vs BAN Virat Kohli Retirement