ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के दौरान धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे विराट कोहली

Published - 07 Dec 2020, 01:55 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी के मैदान पर खेल जाएगा। मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगी। जबकि अगर ऑस्ट्रेलिया मैच में जीत हासिल करती है तो भारत की 2-1 से सीरीज में जीत होगी। अगर मैच में भारतीय टीम को जीत मिलती है तो विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में धोनी के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे।

विराट कोहली के पास रिकार्ड बनाने का बड़ा मौका

विराट कोहली कप्तानी वाली भारतीय टी-20 टीम ने पहले और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। अब कोहली के पास मौका है की वह आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप करें और धोनी के बाद ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन जाए जो ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीता हो।

साल 2016 के दौरान जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी उस समय टीम को 5 वनडे सहित 3 टी-20 मैच भी खेलने थे। पहले वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से हार झेलनी पड़ी। शुरुआती 4 मैच लगातार हारने के बाद भारतीय टीम ने आखिरी वनडे जीता। फिर जब टी-20 सीरीज की बारी आई तो टीम को लगातार 3 मैचों में जीत मिली।

मौजूदा दौरे पर भी वनडे सीरीज में हार चुकी है टीम

विराट कोहली

साल 2016 की तरह मौजूदा दौरे पर भी भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज हार चुकी है, और फिर टीम ने टी-20 सीरीज में उलटफेर करते हुए जीत हासिल की, वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट ने 2-1 से सीरीज जीती। भारतीय क्रिकेट ने टी-20 सीरीज के दोनों ही मैच में शानदार जीत हासिल की।

भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करे तो टी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। वहीं हार्दिक ने टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई। केएल राहुल और शिखर धवन ने भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया।

रोहित और बुमराह के बगैर भारत ने जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि टीम के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा टीम का हिसा नहीं थे। इसके बावजूद टीम को जीत मिल गई। विराट कोहली ने भी इसके बारे में जिक्र किया, विराट कोहली ने सीरीज के जीत को महत्वपूर्ण बताया।

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह