Cricket: क्रिकेट दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक है. इस खेल की लोकप्रियता दिनो दिन पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है. इसका अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं अमेरिका और यूरोप के उन देशों में भी क्रिकेट तेजी से पांव पसार रहा है जहां लगभग 5 साल पहले क्रिकेट को लेकर कोई खास उत्साह नहीं रहा करता था.
आईसीसी की इसमें बड़ी भूमिका रही है. इसके साथ ही दुनियाभर के ताकतवर क्रिकेटट टीमों और बोर्ड्स ने भी क्रिकेट को दुनिया में मजबूत बनाने में काफी मेहनत की है. क्रिकेट (Cricket) के दुनियाभर में करोड़ों फैंस भी फैले हैं जो इस खेल को न सिर्फ देखना चाहते हैं बल्कि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. आईए आपको इस खेल में रन आउट के बारे में एक रोचक जानकारी देते हैं.
क्या आपको पता है ये नियम?
आईसीसी ने क्रिकेट (Cricket) से संबंधित अनेकों नियम बनाए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि किसी गेंद पर दो बल्लेबाजों को रन आउट किया जा सकता है? इसका जवाब है ...नहीं. किसी गेंद पर दो बल्लेबाजों को रन आउट नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह है कि जब किसी खिलाड़ी को रन आउट कर दिया जाता है तो फिर उस गेंद डेड करार दिया जाता है और फिर खेल तभी से शुरु होता है जब नया बल्लेबाज क्रीज पर आ जाता है.
नो बॉल पर आउट हो सकता है बल्लेबाज
वैसे आपको बता दें कि जब कोई गेंदबाज नो बॉल फेंकता है तो उस पर कोई भी बल्लेबाज बोल्ड या कैच आउट करार नहीं दिया जाता है लेकिन नो बॉल पर भी विकेट मिल सकती है. नो बॉल पर सिर्फ रन आउट के रुप में विकेट मिल सकता है. मॉर्डन क्रिकेट (Cricket) में नो बॉल पर बल्लेबाजों को फ्री हिट का अवसर मिलता है.
मांकड़िंग भी रन आउट माना गया
क्रिकेट (Cricket) में मांकड़िंग को लेकर शुरु से विवाद की स्थिति रही है. मांकड़िंग को खेल भावना के विपरीत माना जाता है और इसका प्रयोग बहुत ही कम होता है लेकिन जब भी होता है क्रिकेट वर्ल्ड में काफी सुर्खियों में रहता है. इसलिए ICC ने मांकड़िंग को अब रन आउट री श्रेणी में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत की दुआ मांगने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, करवाई खास पूजा, VIDEO वायरल