IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के बीच क्रिकेट जगत में एक बार फिर से कोविड का डर दिखने लगा है. इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं...
IND vs ENG: मैच के बीच ये खिलाड़ी हुआ कोरोना वायरस का शिकार
मालूम हो एक तरफ जहा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. तो वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता. दोनों टीमों का दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी यानि आज से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया खेमे में बुरा हाल हो गया. टीम का एक स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है.
कैमरून ग्रीन राष्ट्रगान के दौरान खिलाड़ियों से हुए अलग
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच चल रही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कैमरून ग्रीन के खेलने पर संशय बना हुआ था. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में तो शामिल किया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें बाकी खिलाड़ियों से दूर रहना होगा. राष्ट्रगान के दौरान भी वह बाकी 10 खिलाड़ियों से अलग खड़े नजर आए. कैमरून ग्रीन की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यहां देखें तस्वीर
Cameron Green who tested positive for COVID19 is playing the Test match against West Indies.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
- He's keeping distance with his teammates during the national anthem. (Daniel Cherny). pic.twitter.com/bLy6zQ2pzt
कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी हुए कोरोना का शिकार
कैमरून ग्रीन के अलावा कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी कोरोना के शिकार पाए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों ट्रैविस हेड भी कोविड से संक्रमित पाय गए थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसी वजह से खबरें हैं कि उन्हें GABA टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. मालूम हो ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में 134 गेंदों पर 119 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया.
ये भी पढ़ें: “उसे हर हाल में खिलाओ”, आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को विराट कोहली की गद्दी का दावेदार, खेला है सिर्फ 3 ODI मैच