IND vs ENG: पहले टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, अब ये खिलाड़ी हुआ कोविड-19 का शिकार, टीम की बढ़ी मुश्किलें

Published - 25 Jan 2024, 06:53 AM

cameron green tested positive of covid-19 during ind vs eng 1st test match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के बीच क्रिकेट जगत में एक बार फिर से कोविड का डर दिखने लगा है. इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं...

IND vs ENG: मैच के बीच ये खिलाड़ी हुआ कोरोना वायरस का शिकार


मालूम हो एक तरफ जहा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. तो वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता. दोनों टीमों का दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी यानि आज से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया खेमे में बुरा हाल हो गया. टीम का एक स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है.

कैमरून ग्रीन राष्ट्रगान के दौरान खिलाड़ियों से हुए अलग

 Cameron Green, IND vs ENG, aus vs wi

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच चल रही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कैमरून ग्रीन के खेलने पर संशय बना हुआ था. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में तो शामिल किया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें बाकी खिलाड़ियों से दूर रहना होगा. राष्ट्रगान के दौरान भी वह बाकी 10 खिलाड़ियों से अलग खड़े नजर आए. कैमरून ग्रीन की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यहां देखें तस्वीर

कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी हुए कोरोना का शिकार

कैमरून ग्रीन के अलावा कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी कोरोना के शिकार पाए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों ट्रैविस हेड भी कोविड से संक्रमित पाय गए थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसी वजह से खबरें हैं कि उन्हें GABA टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. मालूम हो ट्रैविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में 134 गेंदों पर 119 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया.

ये भी पढ़ें: “उसे हर हाल में खिलाओ”, आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को विराट कोहली की गद्दी का दावेदार, खेला है सिर्फ 3 ODI मैच

Tagged:

AUS vs WI australia cricket team Cameron Green Ind vs Eng