"उनके जैसा कोई नहीं...." जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए कैमरून ग्रीन, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बांधे तारीफों के पुल

Published - 09 Jun 2025, 05:12 PM | Updated - 24 Jul 2025, 11:51 PM

Jasprit Bumrah 8

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज कैमरून ग्रीन की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी होने वाली है। अनफिट होने के कारण 26 वर्षीय खिलाड़ी कुछ महीनों के ब्रेक पर थे। लेकिन अब वह फिटनेस हासिल कर चुके हैं और जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे। उन्हें 11 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए चुना गया है। इस मैच से पहले कैमरून ग्रीन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Jasprit Bumrah की तारीफ़ों के बांधे कैमरून ग्रीन ने तारीफ़ों के पुल

Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया के घातक बैटिंग ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पिछले साल 'स्ट्रेस फ्रैक्चर" हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। वैसे तो वह इस चोट से लगभग 12 महीने में उबर जाते, लेकिन उन्होंने जल्दी ही रिकवर करने के लिए अक्टूबर में सर्जरी कराने का निर्णय लिया। अनफ़िट होने की वजह से वह आईपीएल 2025 का भी हिस्सा नहीं बन पाए।

हालांकि, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। लेकिन इससे पहल उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जसप्रीत बुमराह ने सर्जरी करवाने से एक रात पहले मुझसे संपर्क किया था।

Jasprit Bumrah ने किया था खास मैसेज

कैमरून ग्रीन एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि सर्जरी से एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैसेज कर उनका मनोबल बढ़ाया था। उन्होंने बताया,

“जसप्रीत बुमराह ने सर्जरी करवाने से एक रात पहले मुझसे संपर्क किया था. वह उस समय भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेल रहे थे. ऐसी कुछ चीजें वाकई बहुत खास होती हैं और आपको इससे बहुत अच्छा महसूस होता है. उनके जैसे किसी व्यक्ति का साथ मिलना और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते देख कर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है.”

अपनी इंजरी को लेकर कही ये बात

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपने ऑपरेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि,

“ऑपरेशन का मुख्य कारण हड्डी के कुछ अतिरिक्त भाग को अलग करना था। जाहिर है कि मेरे ‘एल4′ में थोड़ी परेशानी थी और रीढ़ के उस हिस्से पर अतिरिक्त हड्डी विकसित हो गई थी। मझे इस हड्डी के कारण झुकने में भी परेशानी हो रही थी। इस अतिरिक्त हड्डी का दूसरी हड्डियों पर दबाव पड़ा जिससे वहां भी समस्या हो गयी। यह पीठ की चोट के मामले में बेहद दुर्लभ है। पीठ की चोट का एक सकारात्मक पहलू यह है कि मुझे बल्लेबाज बनने के लिए केवल चार मौके मिले हैं।”

गौरतलब यह है कि आईपीएल 2023 में कैमरून ग्रीन ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम को संभाला था। हालांकि, इस दौरान वह गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें सीजन खत्म होने के बाद रिलीज कर दिया। 16 मैच की 16 पारियों में उन्होंने 452 रन बनाए और छह विकेट झटकी।

Tagged:

team india jasprit bumrah Cameron Green Cameron Green on Jasprit Bumrah Cameron Green Statement
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर