Cameron Green: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस साल पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली है, जहां पर मेहमान टीम मेजबान टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेलेंगे. खास बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने का फैसला भारत की वजह से लिया है. आखिर क्या है इसके पीछे की पूरी वजह आइये जानते हैं.
Cameron Green नहीं करेंगे पाकिस्तान दौरा!
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सितंबर में पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी और उसके बाद पाकिस्तान में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट मैच सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन(Cameron Green) को फिट रखने के लिए पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से खुद को दूर रखा है. ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे कैमरून ग्रीन?
ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हाल में मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे करते हुए कहा-
"कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बजाय ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता, शेफील्ड शील्ड में खेल सकते हैं. ताकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेहतर तैयारी की जा सके. ग्रीन ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. उस टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने 174 रन की दमदार पारी खेली थी. इसीलिए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया."
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्या सोच रहा है ऑस्ट्रेलिया?
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड का कहना है कि किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखना आसान फैसला नहीं है. खासकर, जब वह आपकी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो. उन्होंने कहा,
''हमारा ध्यान भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों को दुरुस्त करने पर है, जहां हम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलेंगे. हम जानते हैं कि सीमित ओवरों के प्रारूप में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) कितने महान खिलाड़ी हैं. लेकिन कभी-कभी आपको अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होती हैं."
टेस्ट श्रृंखला महत्वपूर्ण- ऑस्ट्रेलियाई कोच
भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में आगे बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, "सीमित ओवरों का क्रिकेट महत्वपूर्ण है. लेकिन टेस्ट श्रृंखला भी उतनी ही जरूरी है, इसलिए मुझे लगता है कि पहले टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) में उन्हें (Cameron Green) जो परिणाम मिला, उसे देखते हुए वह शायद हमारे पास आएंगे और पूछेंगे कि क्या मैं हूं. वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कुछ शेफील्ड शील्ड मैच खेल सकते हैं."