Cameron Green: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 25 सितंबर को 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. जिसमें जो टीम यह मुकबका जीतेगी वह सीरीज़ भी अपने नाम कर लेगी.
बता दें कि टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हित में रहा. जिन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. जोकि अब तक बिल्कुल असरदार साबित नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर कैमरन ग्रीन भारतीय गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने (Cameron Green) भुवनेश्वर कुमार समेत जसप्रीत बुमराह तक की जमकर धुनाई की है.
भारतीय गेंदबाज़ों पर जमकर गरजे Cameron Green
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ तीसरे T20I में कप्तान एरॉन फिंच के साथ एक बार फिर पारी का आगाज़ करने आए थे. उन्होंने मैच की पहली गेंद से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे. ग्रीन ने पारी के पहले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 12 रन बटोरे थे.
इसके बाद उन्होंने (Cameron Green) जादुई लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को भी आड़े हाथों लिया था. ग्रीन सिर्फ यही तक सीमित नहीं रहे. बल्कि उन्होंने टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के भी पहले ओवर में 17 रन जड़ दिए. जिसने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. क्योंकि बुमराह के खिलाफ चौकों-छक्कों की बारिश करना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में कुछ इस तरह कैमरन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की दमदार शुरुआत की.
21 गेंदों में खेली 52 रन की आतिशी पारी
आपको बता दें कि युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक T20 मुकाबले में पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए मैदान के चारों ओर रन बनाए हैं. उन्होंने हर एक गेंदबाज़ की जमकर पिटाई की है.
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने महज़ 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया. जोकि उनके करियर का यह सबसे तेज़ अर्धशतक भी है. कैमरन ग्रीन ने सिर्फ 21 गेंदों का सामना कर 52 रन की आतिशी पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं. ग्रीन के बल्ले से निकली इस आक्रामक पारी ने हर किसी को हैरान कर दिया. पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने आखिरकार ग्रीन को अपना शिकार बनाया और वापसी पवेलियन का रास्ता दिखाया.