आईपीएल 2023 का मैच नंबर 69 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने शानदार 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. हैदरबाद की ओर से मयंक अग्रवाल ने 46 गेंद में 83 रन की पारी खेली. जिसके दम पर हैदराबाद ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. हालांकि मुंबई इंडियंस ने मुकबाले को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. मुंबई की ओर से कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने शतकीय पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
कैमरून ने बरपाया कहर
प्लेऑफ में बने रहने के लिए मुंबई के लिए यह मैच जीतना काफी ज़रूरी था. हालांकि मुंबई के बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया और मैच को अपने पाले में डाल लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 56 रन बनाए. जबकि कैमरून ग्रीन ने 47 गेंद में 100 रन की पारी खेली. ग्रीन ने इस दौरान 8 छक्के और 8 चौके के साथ बल्लेबाज़ की. इस पारी में ग्रीन ने 212.77 के स्ट्राइक रेट को साथ बल्लेबाज़ी की और गेंदबाज़ों पर कहर बन कर टूटे. इस शानदार पारी का श्रेय उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दिया है.
रोहित की कप्तानी ने की मदद - ग्रीन
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद कैमरून ग्रीन ने कहा
"रोहित के साथ बेहतरीन साझेदारी थी. उनके पास आईपीएल में काफी ज्यादा अनुभव है. दूसरे छोर पर उनकी कप्तानी ने मदद की. मुंबई का सेटअप काफी शानदार है. जब आपके पास रोहित और बाद में सूर्या जैसे बल्लेबाज़ हैं. हमारे पास पोलार्ड हैं हमारे पास काफी अच्छा सेटअप है. जब हमारे पास 20 रन बचे थे तब मैंने स्काई को फिनिश करने के लिए कहा. हमने बस बेसिक पर बल्लेबाज़ी की".
मयंक और विवरांत ने खेली अहम पारी
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने शानदार पारी खेली. मयंक अग्रवाल इस सीज़न खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन उन्होंने इस सीज़न अपने आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाया और 4 छक्के और 8 चौके की मद्द से 83 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज़ विवरांत शर्मा ने 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली जिसके बदौलत हैदराबाद ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. हालंकि मुंबई के बल्लेबाज़ों के आगे मयंक और विवरांत की पारी फीकी हो गई.
यह भी पढ़ें: VIDEO: सुधरने को तैयार नहीं है नवीन उल हक, विराट से पंगा लेने के बाद अब कोलकाता में की शर्मनाक हरकत