IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, इस खतरनाक ऑलराउंडर के साथ कोच भी निकले कोरोना पॉजिटिव

author-image
Nishant Kumar
New Update
cameron-green-and coach andrew mcDonald tested positive for covid-19 before ind vs eng test series

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज की शुरुआत कल यानी 25 जनवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी कोविड़-19 पॉजिटिव पाया गया. कोरोना की वजह से ये स्टार खिलाड़ी मैच से भी बाहर हो गया है. इतना ही नहीं कोच भी इस वायरल से संक्रमित पाए गए हैं.

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुआ कोरोना वायरस का शिकार

Cameron Green

दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कोविड 19 का शिकार हो गए हैं. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है . कैमरून के साथ कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी कोरोना के शिकार पाए गए हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, अगर दोनों ठीक महसूस करते हैं तो दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे. अगर वह ठीक नहीं हुए तो दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे.

टीम से अलग हुए कैमरून ग्रीन

Cameron Green Cameron Green

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज़ से पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स को तब तक टीम से अलग रखा जाएगा जब तक उनका टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाता. यह सीए प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीन के खेलने या मैकडॉनल्ड्स के मैच में भाग लेने में हस्तक्षेप नहीं करेगा.” आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन से पहले ट्रैविस हेड कोरोना संक्रमित पाए गए थे. लेकिन हेड कई नकारात्मक परीक्षण प्राप्त करने के बाद वह बुधवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई शिविर में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

कुछ खास नहीं रहा कैमरून ग्रीन का पहले मैच में प्रदर्शन

मालूम हो कि डेविड वॉर्नर के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के साथ टेस्ट ओपनर के तौर पर स्टीव स्मिथ का समर्थन किया था. इसके बाद कैमरून ग्रीन को मध्यक्रम में जगह मिली. लेकिन युवा ऑलराउंडर के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले टेस्ट की पहली पारी में वह 14 रन बनाकर शमर जोसेफ की शानदार गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. ग्रीन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से 10 विकेट से मेहमान टीम को हरा दिया. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया AUS vs WI टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट टीम स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अचानक हुआ टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, रोहित-विराट बाहर

australia cricket team Ind vs Eng AUS vs WI Cameron Green