'सॉरी सर अब ऐसा नहीं...', एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा को आया भयंकर गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, VIDEO वायरल
Published - 05 Mar 2024, 10:45 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. अब तक भारतीय टीम 3-1 से जीत दर्ज चुकी है. लेकिन सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए WTC प्वाइंट टेबल में अंक हासिल करने के लिए बेहद अहम होने वाला है. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि एक शख्स को तो उनसे माफी मांगनी पड़ी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma को आया गुस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Rohit-Sharma-1-8.jpg)
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. वह अपने सामान के साथ चेक इन कर रहे थे. तभी कुछ कैमरामैन उनकी तस्वीरें लेने लगे. इसके बाद किसी ने उन्हें चिढ़ाने के लिए कुछ कहा, जिसे सुनकर हिटमैन के चेहरे के हाव भाव बदल गए. ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें वो बात पसंद नहीं आई. तभी एक कैमरामैन उनसे माफ़ी मांगने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां वीडियो देखें
View this post on Instagram
कैमरामैन ने खिंचवाई भारतीय कप्तान के साथ तस्वीरें
वीडियो में सुना जा सकता है कि जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना सामान ले जा रहे थे तो कैमरामैन ने उनसे एक सवाल पूछा और तुरंत कहा, 'अब रोहित भाई गुस्सा हो जाएंगे.' इसके बाद कैमरामैन ने हिटमैन से माफी भी मांगी और तस्वीर भी ली. ऐसे में भारतीय कप्तान ने उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ तस्वीर क्लिक करवाई. जिसके बाद तो एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग खुश नजर आए.
इंग्लैंड टेस्ट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे और पांचवें टेस्ट में 10 मिनट का समय था. इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देखा गया, जहां वह अपनी पत्नी ऋतिक के साथ पहुंचे थे. जब उनसे इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज में हिटमैन के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 37.12 की औसत से एक शतक और अर्धशतक के साथ 297 रन बनाए हैं.
राजकोट में तीसरे टेस्ट में रोहित ने शानदार 131 रन बनाए जब भारत पहले दिन के पहले घंटे में 33-3 के स्कोर पर बुरी हालत में था . तब भारतीय कप्तान रवींद्र जड़ेजा के साथ 204 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत की पहली पारी में 445 रनों की नींव रखी. मेजबान टीम ने शेष खेल के लिए शर्तें तय कीं और अंग्रेजों को 434 रनों से हरा दिया.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर