Suresh Raina: मेजर लीग क्रिकेट के बाद अब अमेरिका में यूएस मास्टर टी10 लीग खेली जा रही है. अमेरिका की इस लीग में दुनिया के तमाम पूर्व स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं. इस लीग में भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भी खेलते नजर आ रहे हैं. वह अमेरिका की इस लीग में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पहले ही मैच में अपनी टीम को 48 रनों से जीत दिला दी है.
Suresh Raina की कप्तानी में कैलिफोर्निया नाइट्स ने जीता मैच
दरअसल, यूएस मास्टर टी10 लीग का चौथा मैच कैलिफोर्निया नाइट्स और टेक्सास चार्जर्स के बीच खेला गया. इस मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) कैलिफोर्निया नाइट्स की कप्तानी करते नजर आए, जबकि बेन डंक टेक्सास चार्जर्स की कमान संभालते नजर आए. इस मैच में रैना की शानदार कप्तानी देखने को मिली. उनकी कप्तानी में कैलिफोर्निया नाइट्स की टीम पूरे मैच में टेक्सास चार्जर्स पर हावी नजर आई. नतीजन हुआ ये कि कैलिफोर्निया की टीम ने यह मैच 48 रन से जीत लिया .
Captain Suresh Raina Is Back 🔥💛
— RAINA Trends™ (@trendRaina) August 19, 2023
California Knights Won By 48 Runs 😍#SureshRaina | @ImRaina | #T10League pic.twitter.com/kpvXHT9Q5R
मैच में जैक्स कैलिस और मिलिंद कुमार ने उड़ाया गर्दा
यूएस मास्टर टी10 लीग में हुए इस मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स के कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला टीम के हित में पड़ा. लेकिन कैलिफोर्निया ने एरोन फिंच के रूप में अपना विकेट जल्दी खो दिया . लेकिन उसके बाद जैक्स कैलिस और मिलिंद कुमार नाम के तूफान को रोकने की हिम्मत टेक्सास चार्जर्स के किसी भी गेंदबाज में नहीं थी. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास चार्जर्स के सभी गेंदबाजों की धुनाई कर दी. जैक्स कैलिस ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जबकि मिलिंद कुमार ने 28 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों की तेज पारियों की बदौलत टीम ने 10 ओवर में 158 रन बनाए.
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कैलिफोर्निया का दबदबा नजर आया
सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम कैलिफोर्निया नाइट्स से मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ टेक्सास चार्जर्स की टीम कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आई। कैलिफोर्निया नाइट्स की टीम बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हावी नजर आई। टेक्सास चार्जर्स टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सभी सस्ते में पवेलियन लौट गये. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मुख्तार अहमद ने बनाए. उन्होंने 10 गेंदों में 33 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका.
ये भी पढ़ें: IND vs IRE सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, 31 साल के खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास