CSK के लिए IPL 2024 से सिर्फ 24 घंटे पहले आई बुरी खबर, अब ये खतरनाक खिलाड़ी इतमे मैच से हुआ बाहर 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
cak player matheesha-pathirana has been ruled out of the start of the IPL 2024 due to injury
  • चेन्नईके एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। गत CSK का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। 22 मार्च को चेपॉक में दोनों टीमें आमने-सामने होगी।
  • CSK vs RCB भिड़ंत से पहले एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से एक दिन पहले खूंखार गेंदबाज चेन्नई के शुरुआती मुकाबले से बाहर हो गया है।

IPL 2024 से एक दिन पहले CSK को लगा झटका

  • एक दिन बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) के रोमांच का आगाज हो जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला होगा। लेकिन इससे पहले CSK के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
  • हाल ही में आई क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक धाकड़ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। उनका टीम से बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है। 
  • मथीशा पथिराना का आईपीएल 2023 काफी प्रभावशाली रहा था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया था। पूरे संस्करण मथीशा पथिराना ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा था। 
  • तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालते हुए मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स (णएख) को कई सफलताएं दिलाई। 12 मुकाबलों में उन्होंने 46.2 ओवर डाले। इस दौरान वह 19 विकेट हासिल करने में सफल रहे। उनकी औसत 19.53 की रही।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

क्रिकेट बोर्ड ने दी इंजरी की अपडेट 

  • इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के मुकाबले के दौरान मथीशा पथिराना चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें स्पेल पूरा किए बिना मैच छोड़कर बाहर जाना पड़ा। तब से ही कहा जा रहा था कि मथीशा पथिराना का आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पत्ता कट सकता है।
  • 21 वर्षीय गेंदबाज मथीशा पथिराना तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंजर्ड हुए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ा। इस चोट के कारण मथीशा पथिराना को टी20 सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
  • मथीशा पथिराना इस समय रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि उन्हें आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना पड़ सकता है।
  • मथिशा पथिराना का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में न खेलना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए नुकसानदेह है क्योंकि उन्होंने डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी करने की कला में महारत हासिल कर ली है। आईपीएल 2023 में भी उन्होंने निचले ओवरों में 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। ऐसे में ये एमएस धोनी के लिए ये किसी बुरे संदेश से कम नहीं है।

इस खिलाड़ी को भी नहीं मिल पाएगी CSK को सेवाएं

  • मथीशा पथिराना से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर ड्वेन कॉनवे इंजरी के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अंगूठे में चोट लगने की वजह से वह मई तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
  • ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी। ओपनिंग करते हुए उन्होंने रनों का खूब अंबार लगाया था। इसलिए वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। ड्वेन कॉनवे के बाद मथीशा पथिराना के बाहर हो जाने की वजह से टीम की टेंशन बढ़ गई है।
  • ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मुकाबलों में बल्लेबाजी की थी। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 51.69 की औसत से 672 रन कुटें। फाइनल मैच में भी वह शानदार रहे, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

कप्तान के लिए दमदार प्लेइंग-XI तैयार करना होगा चुनौतीपूर्ण

  • खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से कप्तान एमएस धोनी के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करना चुनौतीपूर्ण होगा। मथीशा पथिराना और ड्वेन कॉनवे के अलावा महीश थीकक्षणा भी चोट से जूझ रहे हैं।
  • श्रीलंका के खिलाफ खेली हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हने स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
  • मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी इंजरी से जल्दी रिकवर कर लिया और चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से जुड़ गए हैं। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि वह खेलने के लिए फिट हैं या नहीं।
  • अगर मुस्तफिजुर रहमान खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होते हैं तो वह प्लेइंग इलेवन में मथीशा पथिराना की जगह ले सकते हैं। क्योंकि उनके पास भी डेथ ओवर में कातिलाना गेंदबाजी करने की काबिलियत है। लिहाजा, चेपोक की पिच वह अपनी उपयोगित साबित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

MS Dhoni chennai super kings ipl csk Matheesha Pathirana IPL 2024