IPL 2025 का फाइनल ईडन गार्डन्स में करने कोलकाता बोर्ड ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, BCCI को सौंपी पूरी रिपोर्ट
Published - 15 May 2025, 04:45 PM | Updated - 15 May 2025, 05:05 PM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच के आधिकारिक अधिकार कोलकाता के ईडन गार्डन्स को दिए गए थे। क्योंकि पिछले सीजन में KKR ने खिताब जीता था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 9 मई को IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद 17 मई से लीग फिर से शुरू हो रही है। BCCI ने इसके लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
लेकिन खिताबी मुकाबले और प्लेऑफ मैच के आयोजन स्थल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अब खिताबी मुकाबले के आयोजन स्थल को लेकर बड़ी समस्या सामने आ गई है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं...?
IPL 2025 के फाइनल को लेकर सीएबी ने बीसीसीआई को भेजी रिपोर्ट

दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फाइनल की मेजबानी का अधिकार बरकरार रखने की मांग कर रहा है। रेवस्पोर्ट्ज ने एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से यह दावा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीएबी ने मौसम विभाग की रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि 3 जून के लिए मौसम की स्थिति का अनुमान लगाना फिलहाल असंभव है। आपको बता दें कि कैब ने कोलकाता के मौसम विज्ञान केंद्र से 3 जून के मौसम की रिपोर्ट मांगी थी।
अभी मौसम का अनुमान लगाना मुश्किल
इस पर कोलकाता के मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ किया कि 3 जून के दिन का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी। रिपोर्ट की मानें तो 3 जून के मौसम का अनुमान 25 मई तक लगाया जा सकता है। इसके अलावा कैब ने दिल्ली के मौसम विभाग से भी संपर्क किया।
उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट में यही कहा है। मौसम की ये दोनों रिपोर्ट कैब ने बीसीसीआई को दे दी हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल से जुड़ी इन बातों को लेकर सूत्र का मानना है कि शीत लहर के कारण फाइनल को कोलकाता से दूर ले जाना उचित नहीं है।
टी20 विश्व कप में मिल सकते हैं मैच
सीएबी के एक सूत्र ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि चीजें ठीक रहेंगी, क्योंकि हमने हर चीज की व्यवस्था करने में शानदार काम किया है। साथ ही, आप इतनी जल्दी मौसम का अनुमान नहीं लगा सकते हैं और हमने इस संबंध में सभी आधिकारिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं।" आपको बता दें कि अगर आईपीएल 2025(IPL 2025) का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में नहीं होता है। तो बीसीसीआई अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2025 के कुछ मैच ईडन गार्डन्स को दे सकता है।
ये भी पढिए : Suryakumar Yadav ने किया CSK के खिलाड़ी से संपर्क
ये भी पढिए : Moeen Ali ने इंग्लैड पहुंचते ही KKR को दिया धोखा
Tagged:
kkr IPL 2025 bcci Kolkata Cricket Board