IPL 2025 के बीच बोर्ड ने दी खुशखबरी, किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, डेब्यू ना करने वाले खिलाड़ी को भी मिला कॉन्ट्रैक्ट

Published - 17 Apr 2025, 01:54 PM

cricket australia , Australia Women team ,Central Contract ,  ipl 2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में शानदार क्रिकेट देखने को मिला है। इसी बीच अब बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस दौरान हैरान करने वाली बात यह है कि बोर्ड ने एक ऐसी खिलाड़ी को लिस्ट में शामिल किया है, जिसने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम भी नहीं रखा है। सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेला है। इसके बावजूद वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने और चयनकर्ता का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है।

IPL 2025 में बिना मैच खेले ही इस खिलाड़ी को मिली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

Australia Women Team

आईपीएल 2025 के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने महिला टीम के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस लिस्ट में 18 खिलाड़ियों को जगह दी है। इसमें ब्रेकआउट स्टार जॉर्जिया वोल और ऑलराउंडर टेस फ्लिंटॉफ को अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान टेस फ्लिंटॉफ ने खींचा है। क्योंकि 22 साल की इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद उसे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिल गई है. इससे साफ है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर प्लान का हिस्सा जरूर है.

जेस जोनासेन को IPL 2025 के दौरान जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौका नहीं मिला

जॉर्जिया वोल को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौका मिला है. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. हाल फिलहाल में उसने डेब्यू नहीं किया है. इतने कम समय में जॉर्जिया ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में शतक जड़ दिया है. वहीं, मार्च में वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनी थी. इसके अलावा इस सेंट्रल में दूसरी बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है. वो ये कि छह बार की वर्ल्ड कप विजेता जेस जोनासेन को इसमें जगह नहीं मिलने वाली है. इससे साफ है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है

ऑस्ट्रेलिया महिला सेंट्रल कान्ट्रैक्ट सूची 2025-26

डार्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कुट, एनाबेल सदरलैंड, टेयला व्लामिनक, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम

ये भी पढिए : इंग्लैंड दौरे पर पक्की हुई साईं सुदर्शन समेत इन 5 खिलाड़ियों की जगह, IPL 2025 खत्म होते ही रवाना होंगे विदेश

Tagged:

BCCI Central Contract IPL 2025 Australia Women Team Australia Ceicket Team Cricket Australia