दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ C टीम का ऐलान, क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, 6 ओपनर और 5 ऑलराउंडर को मिला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
C team announced against South Africa Krunal Pandya became the captain

Team India: भारतीय टीम इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां टीम को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया का दौरा 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम. आइए हम आपको बताते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India में होगा बदलाव

प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से इन 3 खिलाड़ियों ने Team India में बनाई जगह, वरना रणजी खेलने के भी नहीं है लायक प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से इन 3 खिलाड़ियों ने Team India में बनाई जगह, वरना रणजी खेलने के भी नहीं है लायक

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली टी20 सीरीज खेलेगी. टीम टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में जबकि 12 दिसंबर को कुबेरा में खेलेगी. सीरीज का आखिरी टी20 मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया काफी अलग नजर आने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद कई खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

क्रुणाल पंड्या संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

Krunal Pandya
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान क्रुणाल पंड्या के कंधों पर हो सकती है. बता दें कि क्रुणाल आईपीएल 2023 में लखनऊ की कप्तानी करते नजर आए थे. उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. इतने सीनियर खिलाड़ी की मौजूदगी में टीम इंडिया के क्रुणाल पंड्या जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

वहीं इस दौरे पर कई युवाओं को मिल सकता है. ऋतुराज, गायकवाड़ यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, शुबमन गिल, प्रभसिमरन सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. ऑलराउंडर के तौर पर वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India

क्रुणाल पंड्या (कप्तान), ऋतुराज, गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, शुबमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने अपने ही जिगरी दोस्त के पीठ में घोपा छुरा, IPL के बाद टीम इंडिया से अचानक खत्म किया करियर!

team india Krunal Pandya ISHAN KISHAN South Africa team