VIDEO: 360 डिग्री बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव का भी गुरु निकला ये बल्लेबाज, मैदान पर लेट-लेटकर खेले हैरतअंगेज शॉट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
c-sarath-kumar-reminds-suryakumar-yadav-in-tnpl-2023-video-goes-viral

TNPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग धूम मचा रहा है. इसकी वजह ये है कि इस लीग में भी फैंस को वही रोमांच देखने को मिल रहा है जो आईपीएल के दौरान देखने को मिलता है. 21 जून को आर अश्विन की कप्तानी वाली डिनडिगुअल ड्रैगंस और चेपक सुपर गिलीज के बीच खेले गए मैच में एक बल्लेबाज कुछ ऐसा शॉट लगाया जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई.

सूर्यकुमार यादव की तरह लगाए शॉट

C Sarath Kumar reminds Suryakumar Yadav in TNPL 2023

डिनडिगुअल ड्रैगंस और चेपक सुपर गिलीज के बीच हुए मैच में डिनडिगुअल ड्रैगंस के बल्लेबाज सी सरथ कुमार (C Sarath Kumar) ने पारी के 12 वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी. दरअसल, सी सरथ कुमार ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद सूर्या की स्टाइल में लेग में विकेट के पीछे उठाकर मारा. गेंद बाउंड्री लाइन की ओर चली गई. इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या क्रिकेट को मिला नया 360?

TNPL 2023-C Sarath Kumar

क्रिकेट में नए नए शॉट को इजाद करने और उसे खेलने का श्रेय आधुनिक समय में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स को दिया जाता है. इस खिलाड़ी ने अपने शॉट से क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. इनके संन्यास के बाद यही काम सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. सूर्यकमार यादव की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगता है कि वे गेंदबाजों के साथ मजाक कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें दूसरा 360 कहा जाने लगा है. टीएनपीएल में सी सरथ कुमार के शॉट को देखकर लगता है कि क्रिकेट की दुनिया में तीसरे 360 की एंट्री हो गई है.

TNPL ऐसा रहा मैच का हाल

TNPL 2023

मैच में डिनडिगुअल ड्रैगंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. सबसे ज्यादा 44 रन आदित्य गणेश ने बनाए. 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपक सुपर गिलीज बाबा अपराजित के 40 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से खेली गई 74 रनों की पारी के बावजूद 9 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और मैच 1 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड की अचानक चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में किया टेस्ट डेब्यू

Suryakumar Yadav TNPL TNPL 2023