जिम्बाब्वे दौरा खत्म होते-होते इस खूंखार खिलाड़ी ने बचा लिया अपना करियर, अब ना चाहकर भी अजीत अगरकर देंगे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
ajit agarkar, mukesh kumar, ind vs zim

Ajit Agarkar: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीत ली है। पांच मैचों की सीरीज में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे। इनमें एक खिलाड़ी ऐसा सामने आया है, जिसका जिम्बाब्वे दौरे पर प्रदर्शन काफी ठीक ठाक रहा है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चयनकर्ता जल्द ही उसे भारतीय टीम से बाहर कर सकते हैं।

लेकिन जिम्बाब्वे सीरीज में इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करके अपने पिछले सभी खराब प्रदर्शनों की भरपाई कर दी है। इसलिए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के लिए उसे बाहर करना मुश्किल होगा। कौन है यह खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं।

Ajit Agarkar चाहकर भी इस गेंदबाज को नहीं कर पाएंगे बाहर

  • बिहार के गोपालगंज से आने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया था, जहां गेंद से उनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला था।
  • बेशक उन्होंने सिर्फ तीन मैच ही खेले। लेकिन आखिरी टी20 मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी कर अपने खत्म होते करियर को बचा लिया।
  • जिस तरह से उन्होंने आखिरी यानी 5वें टी20 मैच में वापसी की उसे देखते हुए अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के लिए उन्हें आगे होने वाली सीरीज से निकालना बाहर करना मुश्किल होगा।

मुकेश कुमार ने 3 मैचों में लिए 8 विकेट

  • आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने तीन मैचों में कुल 8 विकेट लिए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 5वें मैच में देखने को मिला, जहां उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • ऐसा कारनामा करके उन्होंने भविष्य के लिए अपनी स्थिति जरूर मजबूत कर ली है। खासकर उन्होंने चौथे मैच में जिस तरह से 4 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई उसने तो ये दौरा खत्म होते होते ही उनका करियर बचा लिया है।
  • ऐसे में संभावना है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली समिति उन्हें नजरअंदाज नहीं करेगी।
  • द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुकेश संयुक्त रूप से टॉप तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

ये गेंदबाजी तिकड़ी देखने को मिलने वाली

  • पूरी संभावना है कि श्रीलंका दौरे पर हमें तेज गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी देखने को मिले।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आराम करेंगे, इसलिए मुकेश को यहां मौका जरूर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिम्बाब्वे जाने वाले 8 खिलाड़ी हुए बाहर

team india Ajit Agarkar IND vs ZIM Mukesh Kumar