दलीप ट्रॉफी में शतक ठोक इन 2 बल्लेबाजों ने कर ली वेस्टइंडीज सीरीज में जगह पक्की, खायेंगे पंत और साई सुदर्शन की जगह

Published - 05 Sep 2025, 04:03 PM | Updated - 05 Sep 2025, 04:37 PM

West Indies , Duleep Trophy 2025 , Rishabh Pant , Sai Sudharsan

West Indies : एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में दो होनहार खिलाड़ियों की भारतीय टीम में एंट्री होने वाली है। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चयनकर्ता इन पर मेहरबान हो सकते हैं। अब ये खिलाड़ी कौन है? आइए नीचे दी गई खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

West Indies के खिलाफ दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दरअसल, ऋषभ पंत और साई सुदर्शन को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलने वाला है। ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।इसके साथ ही डॉक्टर ने उन्हें कम से कम दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने की सलाह दी है। यही वजह है कि पंत का वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है।

आए दिन पंत अपने पैर से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हैं, जिसे देखकर अभी ये कहा जा सकता है उन्हें रिकवरी में लंबा वक्त लग सकता है। बात करें साई सुदर्शन की तो इंग्लैंड दौरे पर वो खुद को खास साबित नहीं कर सके थे। यही वजह है कि उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ़ टीम से बाहर किया जा सकता है।

ऋतुराज और नारायण को मिल सकता है मौका

बीसीसीआई वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टीम इंडिया में ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर नारायण जगदीशन को चुन सकता है। वहीं, साई सुदर्शन की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को चुना जा सकता है। अब इन खिलाड़ियों को चुनने की खास वजह इनका हालिया शानदार प्रदर्शन है, जिसमें इन्होंने दलीप ट्रॉफी में बल्ले से खूब धूम मचाई है।

ये भी पढिए : वनडे में वापसी का इन 2 खिलाड़ियों का टूटा सपना, बोर्ड की ओर से ली जा रही अग्नि परीक्षा में हुए पूरी तरह फेल

इन दोनों खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में बल्ले से किया प्रदर्शन

दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए। उन्होंने ये रन 206 गेंदों का सामना करते हुए 89 के स्ट्राइक रेट से बनाए। साथ ही उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि गायकवाड़ ने कितनी शानदार और तेज़ी से ये रन बनाए हैं।

वहीं, साउथ ज़ोन की ओर से खेल रहे नारायण जगदीशन नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ अपने दोहरे शतक से सिर्फ़ 3 रन दूर रह गए। वह रन आउट हो गए, वरना उनका दोहरा शतक पूरा हो जाता। उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 352 गेंदों का सामना करते हुए 197 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और दो गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।

दोनों खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नारायण जगदीशन और ऋतुराज गायकवाड़ का यह प्रदर्शन ऐसे समय देखने को मिला है जब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। साथ ही, चयनकर्ता टीम इंडिया के चयन के लिए घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसलिए संभावना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

ऋतुराज ने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 2,632 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.77 है। उन्होंने अब तक 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। वही जगदिसन ने 52 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 3,373 रन बनाय है और उनका ऐव्रिज 47.50 रहा है। साथ ही उनके 10 शतक और 14 अर्धशतक है। उनका हईगहेस्ट स्कोर 321 रन है।

ये भी पढिए : शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी बना ये खूंखार ओपनर, दलीप ट्रॉफी 2025 में लगा रहा रनों का अंबार

Tagged:

rishabh pant Sai Sudharsan cricket news India vs West Indies Duleep Trophy 2025 West Indies
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। डॉक्टर ने उन्हें कम से कम दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरूआत अक्टूबर में होगी। इसके लिए कैरेबियाई टीम भारत का दौरा करेगी।