IPL 2025 में अपनी फजीहत करवाकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी का खो दिया मौका, अब सिर्फ संन्यास है आखिरी रास्ता
Published - 06 May 2025, 01:07 PM | Updated - 06 May 2025, 01:27 PM

Table of Contents
देश में मौजूदा समय में आईपीएल 2025 (IPL 2025) की धूम है। अब टूर्नामेंट तेजी से प्ले-ऑफ की ओर बढ़ रहा है और कुछ ही दिनों में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बारे में पता चल जाएगा। लेकिन यहां पर हम भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने भारतीय टीम में अपनी वापसी का सुनहरा मौका खो दिया है। ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सका है। अब क्रिकेटर के पास रिटायरमेंट का ऑप्शन बचा है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
इस खिलाड़ी ने खो दिया टीम इंडिया में वापसी का मौका!

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा हैं। कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है, तो कई खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की हिस्सा हैं। जहां पर वो कोई खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। जिसके चलते गेंदबाज को सभी मैचों की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। माना जा रहा है कि खिलाड़ी की लय के चलते उन्हें टीम इंडिया में भी वापसी का मौका नहीं मिलेगा।
IPL 2025 में Mohammed Shami अपने प्रदर्शन से कर रहे निराश
भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। वो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छी लय में थे। लेकिन आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दे सके हैं। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने सिर्फ 9 मैचों में ही प्लेइंग-11 में जगह दी है। जहां पर गेंदबाज ने लगभग 11 की एवरेज से सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम किए हैं। जबकि अपने पिछले सीजन यानी कि साल 2023 में उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे।
टीम इंडिया में शमी की वापसी मुश्किल
मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी के आसार कम नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। अब टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जहां पर लंबे फॉर्मेंट में उनकी फिटनेस टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में दिग्गज की टीम में वापसी के आसार कम दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi से मिले सौरव गांगुली, बोले- 'तुम्हें खेलने की कोई जरूरत नहीं इसलिए तुम वो करो ही मत जो...'
Tagged:
Mohammed Shami IPL 2025 Sunrisers Hyderabad team india Ind vs Eng