एशिया कप 2025 में इन 2 डिजर्विंग खिलाड़ियों को मौका न देकर अजीत अगरकर ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, जीतने से पहले हार की कर ली तैयारी

Published - 19 Aug 2025, 04:31 PM | Updated - 19 Aug 2025, 04:37 PM

By Not Giving Chance To These 2 Deserving Players In Asia Cup 2025 Ajit Agarkar Shot Himself In Foot Prepared To Lose Before Winning 1

एशिया कप (Asia Cup 2025) की सबसे सफल टीम भारतीय टीम है। टीम इंडिया ने इस खिताब को सबसे ज्यादा बार अपने नाम किया है। पिछली बार हुए एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से मैन इन ब्लू टीम के लिए तैयार है।

अगले महीने शुरू होने वाले टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। तमाम सूर्यकुमार यादव समेत कुल 15 खिलाड़ी यूएई के लिए उड़ान भरेंगे। लेकिन इस टीम में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है, जिन्होंने हाल ही में अपनी परफॉर्मेंस से विरोधियों को परेशान कर दिया था। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी?

Asia Cup 2025 से इन 2 खिलाड़ियों को बाहर कर अजीत ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

केएल राहुल

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा का स्थान मिला है। मौजूदा समय में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि जितेश शर्मा के स्थान पर केएल को मौका दिया जा सकता है।

केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बना डाले थे। इसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल थी। वहीं, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था।

टीम के लिए केएल राहुल ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 72 टी-20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं। इसमें दो सेंचुरी के साथ ही 22 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, आईपीएल में वो 145 मैचों में 5222 रन बना चुके हैं। इसमें 5 शतक के साथ ही 40 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025 के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टी-20 टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। उन्होंने साल 2023 में टी-20 टीम में अपना आखिरी मैच खेला था। हाल ही में आईपीएल में बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ स्टाइल में रन बनाए थे। श्रेयस ने इस सीजन 17 मैचों में 604 रन बना डाले थे।

इसमें 6 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। वो अब तक आईपीएल में 133 मैचों में 3731 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 133 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 51 टी-20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। इसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल है। लेकिन अजीत अगरकर ने उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में स्थान नहीं दिया है।

9 सितंबर से होगी Asia Cup 2025 की शुरुआत

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्ता के साथ 14 सितंबर को मैच खेलेगी। वहीं, लीग स्टेज मे टीम को आखिरी मैच ओमान के साथ खेला है। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

टीम इंडिया के वनडे के नए कप्तान का नाम आया सामने, 2800 रन बना चुके इस खिलाड़ी को सौंपेगे टीम की कमान

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

kl rahul shreyas iyer Ajit Agarkar bcci asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 51 टी-20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। इसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल है।

केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए 72 टी-20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं। इसमें दो सेंचुरी के साथ ही 22 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।