IPL 2025 में बड़ा दाम और फीका पकवान साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, इस भारतीय बल्लेबाज पर 14 करोड़ लुटाना बेवकूफी
Published - 16 Mar 2025, 10:38 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट के शुरु होने में 6 दिन का समय बचा है. उससे बाद फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा. लेकिन, उससे पहले आईपीएल टीमों ने मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाया. वहीं हम आपको इस रिपोर्ट में 3 ऐसे खिलाड़ियों को के बारे में बता रहे हैं. जिनके नाम बड़े और दर्शन छोटे. एक खिलाड़ी ने पिछले साल 14 मैचों में सिर्फ 198 रन बना, उस खिलाड़ी फीस में 70 गुना इजाफा हुआ और 14 करोड़ में खरीद लिया जिसका 18वें सीजन में खराब प्रदर्शन के नाम भुगतना पड़ सकता है.
3. ध्रुव जुरेल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/eWd1DbZT9agHOaPpCmih.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान ने ध्रुव जुरेल को 2022 के आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. लेकन, साल 2025 में उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की फ्रेंचाइंजी ने जुरेल को 14 करोड़ में रिटेन किया. उनकी फीस में करीब फीस में 70 गुना बढ़ोतरी हुई. लेकिन, अपने प्रदर्शन से कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं. उनके प्रदर्शन की बात करे तो साल 14 मुकाबले खेले और 21 औसत से 152 रन बनाए. 34 रन उनका हाइएस्ट रहा. जबकि साल 2024 में संजू कप्तानी में 14 मैच खेले और 1 अर्धशक की मदद से 195 रन ही बना सके. मेगा ऑक्शन में उन पर इतना पैसा बहाने की वजाए किसी हिटर को टीम में शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता था.
2. जोफ्रा आर्चर
इस लिस्ट में दूसरा खिलाड़ी भी राजस्थान की टीम का हिस्सा है. फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2025 से पहले12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन इंजरी के बाग आर्चर अपनी पूरी लय में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और काफी मंहगे साबित हुए. आईपीएल में सिर्फ 35 मुकाबले खेले हैं. जिसनमें 45 विकेटे अपने नाम करने में सफल रहे.
1. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जिन्हें आईपीएल 2024 के लिए संजीव गोयनका ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली है. लेकिन, पंत अपनी कप्तानी में दिल्ली को फाइनल नहीं जीता सकते हैं. दूसरी और आईपीएल में उन पर गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के आरोप लगते रहे है. वह कंडीशन के हिसाब से नहीं बल्कि अपना स्वाभाविक खेल खेलना पसंद करते हैं. जिसकी वजह से लखनऊ को इतनी मोटी रकम खर्च करन के बाद 18वें सीजन में निराशा हाथ लग सकती है.