IND vs ENG: सीरीज हारने के बाद कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकला मैच

author-image
पाकस
New Update
jos btlar

भारत के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीजें हारने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरा वनडे जीतकर कुछ उम्मीदें कायम कीं। लेकिन, भारत ने उसे खेल के हर क्षेत्र में इंग्लैंड को पछाड़कर लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम कर ली। भारत में आने के बाद इंग्लैंड टीम सिर्फ टॉस ही जीत सकी है। तीसरे वनडे में भारत ने 7 रन से जीत कर 2-1 सीरिज अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या और टी नटराजन ने अंतिम दो ओवरों में रनों पर लगाम लगाकर टीम को जीत दिला दी। सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारतीय टीम की तारीफ की है।

जोस बटलर (Jos Buttler) ने की भारत की तारीफ

पहले टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज में पहले इंग्लिश टीम ने अपने कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) को चोट लगी फिर टीम ने वनडे सीरीज भी गंवा। सीरीज हारने के बाद कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने सैम करन की पारी और भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि -

" दोनों ही टीमों के बीच शानदार खेल हुआ। कुछ गलतियां भी हुई हैं। सैम करन ने अविश्वसनीय पारी खेली है। भारतीय टीम को बधाई। तीनों सीरीज हारने के बाद हम काफी निराश हैं। लेकिन, हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। सफेद गेंद के मैच काफी करीबी रहे। भारत में क्रिकेट खेलने हमेशा ही शानदार अनुभव रहता है। हम गेंदबाजी विभाग में थोड़ा पिछड़ गये। यह शानदार विकेट था। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। करन ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक जीतने को प्रतिबद्ध दिखे। सैम निराश होंगे, लेकिन हम सभी को उन पर गर्व है। "

इंग्लैंड के खिलाफ तीनों सीरीज जीते

india

इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तब उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, भारतीय लड़ाकों ने उन्हें खेल के हर स्तर पर पीछे छोड़ते हुए टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। आंकड़ों की बात करें तो भारत ने टेस्ट में 3-1 से, टी20 में 3-2 से और वनडे में 2-1 इंग्लैंड को हराया है। वैसे टी20 और वनडे सीरीज में अजब ही वाक्या हुआ, कि कप्तान कोहली ने लगातार 6 और कुल 7 बार टॉस गंवाया है। जिसकी वजह से ट्विटर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का मजाक भी उड़ाया गया।

अंतिम तीन ओवरों में बदला गेम

butler

330 रनों का पीछा करते समय इंग्लैंड टीम ने 30 ओवर में ही 200 रन पूरे कर मैच पर पकड़ बना ली थी। यह मैच सांस रोक देने वाला रहा। निर्णायक वनडे मैच में 47 ओवर में 307 रन बनाकर इंग्लैंड टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और आखिरी 3 ओवरों में सिर्फ 23 रन ही बनाने थे। लेकिन, भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और टी नटराजन ने 18 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही दिए। अंतिम तीन ओवरों में भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी तरह से काबू बनाए रखा।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट टीम'