'बुमराह अब टेस्ट नहीं खेलेंगे...' दिग्गज का बड़ा बयान, बुमराह के रिटायरमेंट से उठाया राज का पर्दा
Published - 18 Aug 2025, 04:30 PM | Updated - 18 Aug 2025, 04:34 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों आलोचनाओं और सपोर्ट के बीच के विवाद में फंसे हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों में हिस्सा लिया था। जिसको लेकर कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना की है, तो कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है।
अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वर्क प्रेशर के चलते बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन मैच खेले थे। जिसके बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। अब क्रिकेट जगत के दिग्गज ने बुमराह की रिटायरमेंट के राज पर से पर्दा उठा दिया है।
Jasprit Bumrah के चुनिंदा मैच खेलने पर दिग्गज ने रखी राय
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सेलेक्टिव मैच खेलने पर बहस छिड़ी हुई है। अब इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने बुमराह पर बातचीत को लेकर कहा कि "मैंने संजय मांजरेकर का लेख भी पढ़ रहा था। हिंदुस्तान टाइम्स में उन्होंने लिखा था कि टीम को बुमराह के लिए खुद को ढालना नहीं चाहिए, बल्कि बुमराह को टीम के हिसाब से ढलना चाहिए। मुझे पता है कि क्या किया जाना चाहिए, इस बारे में कई राय हैं। सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वह सभी टेस्ट मैच खेलेंगे।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि "वो चुन-चुनकर खेलेंगे। मेरा मानना है कि यह सही है या गलत, यह कोई नैतिक बहस नहीं है। अगर आपके पास उस स्तर का कोई खिलाड़ी उपलब्ध है, तो उसे जब भी मौका मिले, खिलाएं। जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज के तौर पर आप गेंदबाजी संयोजन में बहुत आसानी से बदल सकते हैं। अगर बुमराह बल्लेबाज होते और कहते कि वह दो मैच खेलेंगे और उसके बाद नहीं खेलेंगे, तो ये एक समस्या है। तीन या चार टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजों को हर हाल में रोटेट करना जरूरी है।"
आकाश चोपड़ा बोले Jasprit Bumrah को न करें, रिटायरमेंट लेने पर मजबूर
भारतीय टीम के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि "बुमराह जैसा कोई गेंदबाज नहीं है। उन्हें जबरदस्ती जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर न करें क्योंकि वो 24 कैरेट शुद्ध सोना हैं। वो कोहिनूर हीरा हैं। वो जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही अच्छा होगा। मुझे नहीं लगता कि वो ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन जब तक वो खेलते रहें, मैं यही कहूंगा कि उन्हें टिके रहना चाहिए। यही मेरी भावना है।"
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने पर छिड़ा है विवाद
भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था। सीरीज की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह को लेकर साफ कर दिया गया था कि वो सीरीज के तीन मैच की प्लेइंग-11 का ही हिस्सा होंगे।
बुमराह ने मैनचेस्टर में अपना तीसरा मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को एक पारी में फील्डिंग करनी पड़ी। जिसके बाद कहा दा रहा था कि बुमराह (Jasprit Bumrah) ओवल टेस्ट की प्लेंइंग-11 का हिस्सा रहेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। जिसके बाद बुमराह के सिर्फ तीन मैचों में खेलने को लेकर कई एक्सपर्ट्स ने आलोचना की थी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर