बुमराह-केएल-रोहित-कोहली? श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में जानें कौन होगा अफ्रीका ODI सीरीज में भारत का उपकप्तान

Published - 31 Oct 2025, 04:51 PM | Updated - 31 Oct 2025, 04:52 PM

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: टीम इंडिया इस समय टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है, जिसके बाद वह तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के लिए स्वदेश लौटेगी। हालांकि, वनडे मैच से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने से उप-कप्तान की भूमिका खाली हो गई है। सीनियर टीम में पहले से ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जो इस पद के प्रबल दावेदार हैं।

रोहित और कोहली के पास अपार अनुभव है, वहीं राहुल का मौजूदा फॉर्म और आईपीएल में नेतृत्व की सफलता उन्हें इस पद की दौड़ में सबसे आगे खड़ा करती है। वहीं, बुमराह का पूर्व कप्तानी अनुभव भी आगामी सीरीज़ में उप-कप्तान की भूमिका के लिए उनकी दावेदारी को मजबूत करता है। आइए जानते हैं अय्यर (Shreyas Iyer) की गैर मौजूदगी में कौन हो सकता है टीम इंडिया का उपकप्तान...

Shreyas Iyer चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान और मिडिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान पसली में गंभीर चोट लगी है और वह फिलहाल सिडनी के एक हॉस्पिटल में मेडिकल देखरेख में हैं। हालांकि अय्यर ठीक होने लगे हैं और उन्होंने 30 अक्टूबर को अपनी हालत के बारे में अपडेट भी शेयर किया था, लेकिन कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में उनकी वापसी में अभी कुछ समय लगेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर (Shreyas Iyer) को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दो महीने लगेंगे। इस टाइमलाइन का मतलब है कि वह 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की अगली वनडे सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे, और जनवरी में होने वाली न्यूज़ीलैंड सीरीज में भी उनका खेलना तय नहीं लग रहा है।

Shreyas Iyer के बाहर होने से, भारतीय सेलेक्टर्स के सामने एक अहम फैसला है - साउथ अफ्रीका वनडे के लिए उप-कप्तान कौन बनेगा? टीम को एक ऐसे सीनियर खिलाड़ी की जरूरत होगी जो कप्तान रोहित शर्मा को टैक्टिकली और लीडरशिप की ज़िम्मेदारियों में सपोर्ट कर सके।

ये भी पढ़ें- IPL 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं LSG, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो!

रोहित, बुमराह और कोहली के वाइस-कैप्टन बनने की संभावना कम

अभी की इंडियन टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ नामों को प्रैक्टिकल वजहों से बाहर रखा जा सकता है। रोहित शर्मा, जो पूर्व कप्तान हैं, उन्हें वाइस-कैप्टन बनने में कोई रुचि नहीं है। विराट कोहली, हालांकि अब भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन कैप्टेंसी छोड़ने के बाद से उन्होंने सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करना पसंद किया है।

माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स पुराने खिलाड़ियों की तरफ लौटने के बजाय भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए युवा लीडर्स को तैयार करके बैलेंस बनाए रख रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल और बुमराह के बीच उपकप्तानी का सिक्का उछल सकता है।

जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है, वह पहले टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। हालांकि, उनके वर्कलोड मैनेजमेंट और बार-बार होने वाली चोटों को देखते हुए, सेलेक्टर्स शायद ही उन्हें वनडे में कोई और लीडरशिप रोल देंगे। टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि बुमराह अपनी बॉलिंग पर फोकस करें, खासकर 2025 में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए।

केएल राहुल: वाइस-कैप्टनशिप के लिए सबसे मजबूत दावेदार

इन हालात में, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल वाइस-कैप्टन के लिए सबसे लॉजिकल और सही पसंद हैं। पिछले एक साल में, राहुल वनडे क्रिकेट में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, उन्होंने एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बैट्समैन और एक भरोसेमंद विकेटकीपर की दोहरी भूमिका निभाई है।

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से, उन्होंने खुद को टीम के पहले पसंद के विकेटकीपर-बैट्समैन के तौर पर स्थापित किया है, जिससे लाइनअप को बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। इसके अलावा, राहुल का शांत स्वभाव, लीडरशिप का अनुभव और दबाव को संभालने की काबिलियत उन्हें रोहित शर्मा का आदर्श डिप्टी बनाती है।

उन्होंने पहले भी लिमिटेड-ओवर्स मैचों में भारत की कप्तानी की है और मैदान के अंदर और बाहर, गेम को मैनेज करने की बारीकियों को समझते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के दौरान, राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए और युवा खिलाड़ियों को गाइड करते हुए भी शानदार संयम दिखाया। अय्यर (Shreyas Iyer) के उपलब्ध न होने और दूसरों के बाहर होने के कारण, राहुल वाइस-कैप्टनशिप के लिए सबसे आगे दिख रहे हैं।

सेलेक्टर्स का फोकस युवा लीडरशिप पर

आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज से सेलेक्टर्स को टीम में लीडरशिप की निरंतरता सुनिश्चित करने का मौका मिलेगा। अगला वर्ल्ड कप साइकिल पहले ही शुरू हो चुका है, ऐसे में केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को स्थायी लीडरशिप रोल के लिए तैयार करना भारत के लिए लंबे समय में फायदेमंद हो सकता है।

हालांकि अंतिम फैसला फिटनेस अपडेट और स्क्वाड कॉम्बिनेशन पर निर्भर करेगा, लेकिन स्थिति राहुल की नियुक्ति के पक्ष में है। अगर वह अपनी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस बनाए रखते हैं, तो वह भारत के लॉन्ग-टर्म वनडे वाइस-कैप्टन बन सकते हैं, जो सीनियर खिलाड़ियों और अगली पीढ़ी के लीडर्स के बीच की खाई को पाटेंगे।

संक्षेप में, रोहित, बुमराह और कोहली के इस भूमिका को न निभाने की संभावना और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने के कारण, केएल राहुल साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ के लिए भारत के वाइस-कैप्टन बनने के लिए तैयार हैं - यह एक ऐसा कदम होगा जो लीडरशिप ग्रुप में अनुभव, निरंतरता और स्थिरता लाएगा।

ये भी पढ़ें- तीसरे टी20 से संजू सैमसन को ड्रॉप कर रहे कोच गंभीर, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान पसली में गंभीर चोट लगी थी।