बुमराह-करुण बाहर, श्रेयस-सरफराज की वापसी, अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम आई सामने
Published - 07 Aug 2025, 11:46 AM | Updated - 07 Aug 2025, 12:09 PM

Table of Contents
West Indies Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से की है। जहां पर शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2-2 से सीरीज ड्रॉ पर समाप्त की। इसके बाद टीम इंडिया अब भारत में ही टेस्ट सीरीज खेलती नजर आने वाली है। इस सीरीज के लिए भी शुभमन गिल ही टीम को लीड करते नजर आएंगे।
भारत की मेजबानी में इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (West Indies Series) खेलती दिखाई देगी। इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह और करुण नायर को टीम से बाहर किया जा सकता है। वहीं, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान की टीम में वापसी हो सकती है। दो टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या हो सकती है भारत की टीम जानिए....?
शुभमन गिल की कप्तानी में खेली जाएगी West Indies Series!
भारतीय टेस्ट टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला (West Indies Series) खेलनी है। ये सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत अक्टूबर में होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज की कप्तानी भी शुभमन गिल ही करते नजर आ सकते हैं। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।
करुण नायर को किया जा सकता है West Indies Series से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करें, तो सेलेक्टर्स इस सीरीज में भी शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को सौंपी जाएगी। इस टीम से करुण नायर का नाम गायब हो सकता है। साथ ही इंग्लिश टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन को भी ड्रॉप किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ परफॉर्म नहीं किया है।
श्रेयस अय्यर की हो सकती है टीम में वापसी

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम (West Indies Series) में वापसी का मौका मिल सकता है। दरअसल, प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस अय्यर की इंग्लिश टीम में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली इस सीरीज में खिलाड़ी की वापसी संभव है।
इसी के साथ ही सरफराज खान को भी टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है। सरफराज खान जल्द ही दलीप ट्रॉफी में धूम मचाते दिखाई देंगे। ऐसे में अगर वो परफॉर्म करते हैं, तो खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गौतम गंभीर मौका दे सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह को किया जाएगा West Indies Series से बाहर?
भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, वर्क लोड प्रेशर की वजह से बुमराह ने इंग्लैंड में सिर्फ तीन मैच ही खेले थे। अब टीम इंडिया एशिया कप में जल्द खेलती हुई दिखाई देगी। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, तो साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आएगी। इस वजह से मानाा जा रहा है कि बुमराह का आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप यादव टीम की गेंदबाजी संभालते दिखाई देंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड (West Indies Series) का ऐलान अभी बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय और खिलाड़ियों की परफॉर्मेस के हिसाब से तैयार की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव है।
Tagged:
team india shreyas iyer Sarfaraz Khan IND vs WI karun nair cricket news India vs West Indies West Indies Seriesऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर