बुमराह-अय्यर होंगे बाहर, तो संजू-चहल को मिलेगा मौका, वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बुमराह-अय्यर होंगे बाहर, तो संजू-चहल को मिलेगा मौका, वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

ODI World Cup 2023: इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इस बार भारत को इस टूर्नामेंट का मेजबानी करने का मौका मिला है. सभी मैच भारत में के कुल 13 स्थलों पर खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का दस टीमें हिस्सा होंगी लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि सेमीफाइनल के विजेता फाइनल में भिड़ेंगे. चलिए वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह जान लेते हैं कि टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय दल (Squad) कैसा हो सकता है और किन खिलाड़ियों को इस दल में शामिल किया जा सकता है.

ओपनिंग: रोहित शर्मा और शुभमन गिल

publive-image

वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. अगर गिल को चुना जाता है तो उन्हें ओपनिंग करने का प्रबल दावेदार माना जा सकता गै  रोहित शर्मा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.

रोहित ने 8 एकदिवसीय मैचों में 46.37 की स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 371 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने भी अब तक 2023 में शानदार बल्लेबाजी की है 9 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 78.0 की शानदार औसत से 624 रन बनाए हैं. इनके बल्ले से 3  शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिले. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था.

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव

virat-new-t20-web-2

विराट कोहली टीम के लिए मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज की भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं. विराट अच्छी फॉर्म मे दिख रहे हैं. वह इस साल वनडे में पहले ही 2 शतक लगा चुके हैं. कोहली ने 53.37 की औसत से 9 वनडे में 427 रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर बैक सर्जरी के कारण अगले कुछ महीनों तक उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि, उनके अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वापसी करने की उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी जग संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता हैं. जिन्हें लंबे समय से टीम में शामिल करने की मांग की जा रही हैं.

विकेटकीपर: केएल राहुल/ ऋषभ पंत

publive-image

अगर विकेटकीपर की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में केएल राहुल को चुना जा सकता है. केएल राहुल भी मध्यक्रम के बल्लेबाज में नजर आ सकते हैं. उन्होंने इस साल 6 एकदिवसीय मैचों में 56.50 की औसत से 226 रन बनाए हैं.

वहीं दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर अपनी चोट से उबर रहे हैं. वह कुछ महीनों में वापसी कर सकते हैं. लिहाजा उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी चुना गया तो पंत विकेटकीपर की पहली पसंद होंगे.

ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल

Hardik Pandya and Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) इस बार वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में एक से दो ऑलराउंडर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत की टीम में चुना जा सकता है.

पांड्या जहां मध्यम गति के ऑलराउंडर होंगे, वहीं जडेजा और पटेल स्पिन ऑलराउंडर होंगे. इन सभी खिलाड़ियों ने पिछली IND vs AUS ODI सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. वहीं बैकअप के तौर पर और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है. वह इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.

स्पिनर्स: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल

publive-image

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में स्पिनर के तौर पर चुना जा सकता है. पिछले साल आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले यादव ने 2023 में 8 वनडे में 21.13 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट लिए हैं. चहल ने इस साल केवल 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं.

तेज गेंदबाज: उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Siraj and Shami Siraj and Shami

जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए अहम तेज गेंदबाज होंगे. लेकिन सितंबर 2022 से मैदान से बाहर चल रहे बुमराह वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में उनकी पीठ की सर्जरी हुई है और पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें 4-5 महीने का समय बताया गया था. अगर बुमराह फिट नहीं होते है तो उनकी जगह रफ्तार के जादूगर उमरान मलिक को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

जबकि दूसके तेज गेंदबाजों के दूसरे विकल्प के रूप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने इस साल अब तक वनडे में तेज अच्छा प्रदर्शन किया है. सिराज ने 2023 में 8 एकदिवसीय मैचों में 13.21 की औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं, वहीं शमी ने 8 एकदिवसीय मैचों में 30.0 की औसत से 10 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया स्क्वाड: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल/ ऋषभ पंत (wc), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: IPL खत्म होते ही सूर्याकुमार यादव को लगेगा बड़ा झटका, टीम इंडिया में सूर्या की जगह लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी

Virat Kohli Rohit Sharma shreyas iyer Sanju Samson ODI World Cup 2023