बुमराह (कप्तान), पाटीदार (उपकप्तान) सिराज,गिल, पंत, प्रसिद्ध बाहर...., वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स

Published - 11 Aug 2025, 12:40 PM | Updated - 11 Aug 2025, 01:22 PM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भाग लेना है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल नहीं बल्कि, भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आ सकते हैं।

हीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला से मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है। दरअसल, पंत इंग्लैंड दौरे पर चौथे मैच में चोटिल हो गए थे, तो प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन पूरे दौर पर चिंता का विषय बना हुआ था। चलिए आपको बताते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और क्यों?

बुमराह होंगे कप्तान!

वेस्टइंडीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल की बजाय जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आ सकते हैं।

दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने सिर्फ तीन मैच खेले थे और दो मैचों में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था। वहीं, बुमराह का एशिया कप 2025 में भी खेलना मुश्किल है, क्योंकि बीसीसीआई उन्हें यहां भी आराम दे सकती है, तो ऐसे में बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शामिल करके शुभमन गिल को कैरेबियन टीम के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।

बता दें कि, इंग्लैंड दौरे पर कप्तान शुभमन गिल ने सभी पांच मैच खेले थे और उनका एशिया कप 2025 भी खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में गिल को आराम देकर टीम की कमान बुमराह को सौंपी जा सकती है।

रजत पाटीदार को बनाया उप कप्तान

जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के तौर पर बुमराह का चयन किया जा सकता है तो उप कप्तान के तौर पर रजत पादीदार पर चयनकर्ता भरोसा जता सकते हैं। पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार ट्रॉफी उठाई थी। जबकि वह अपनी घरेलू टीम मध्यप्रदेश की कमान भी कई मौकों पर संभाल चुके हैं।

यही कारण है कि पाटीदार पर चयनकर्ता उप कप्तानी का दांव खेल सकते हैं और लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका दे सकते हैं। बता दें कि, पाटीदार आखिरी बार जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए थे, लेकिन लगातार मिले मौकों का वह फायदा उठाने से चूक गए और बीच सीरीज उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की

पंत को आराम, प्रसिद्ध का कटा पत्ता

टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम के उप कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लिश दौरे पर बल्ले से काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्विप खेलने के प्रयास में वह अपना पैर चोटिल करवा बैठे।

पंत के चोटिल होने के बाद वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे और उन्हें वापसी करने में कम से कम 6 हफ्ते से अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में बीसीसीआई ऋषभ पंत को सीधा मुकाबले में उतारने का जोखिम नहीं लेगी। वहीं, भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण का पत्ता भी टीम इंडिया (Team India) से कट सकता है।

दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर प्रसिद्ध के द ओवल में डाले आखिरी स्पेल को हटा दिया जाए तो पूरी श्रृंखला में वह बेअसर ही दिखाई दिए हैं। प्रसिद्ध इस श्रृंखला में लाइन और लेंथ की तलाश करते नजर आए थे, ऐसे में अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

सिराज को मिल सकता है आराम

मोहम्मद सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर मौजूद थे। वहीं, पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला को दो-दो की बराबरी पर समाप्त करने में सिराज का काफी अहम और महत्वूर्ण रोल भी रहा था, क्योंकि पंत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लिश टीमों के पांच बल्लेबाजों का शिकार किया था और आखिरी मूमेंट पर पूरे मैच का परिणाम बदलकर रख दिया था।

सिराज ने इंग्लैंड में सभी पांच मुकाबले खेले थे और सबसे अधिक ओवर की गेंदबाजी भी की थी। सिराज इकलौते गेंदबाज थे जिन्होंने पूरी श्रृंखला में 1100 से अधिक बॉलिंग की थी। मगर अब सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में आराम मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

नोट: हमारे द्वारा बनाया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है। BCCI ने आधिकारिक दल का चयन फिलहाल नहीं किया है।

India vs West Indies टेस्ट मैच सीरीज शेड्यूल:

टेस्ट मैचतारीखस्थान
पहला टेस्ट2-6 अक्टूबर 2025
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबर 2025
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

ऋतुराज (कप्तान), यशस्वी (उपकप्तान), करुण, अक्षर, ईशान... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए किया भारत की 'C' टीम का चयन

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर