INDvsENG: मैच के पहले ही दिन ऋषभ पंत ने छोड़ा जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच, देखें वीडियो

Published - 05 Feb 2021, 08:18 AM

खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया। लेकिन पहले मैच के पहले ही दिन ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग में गलतियां करनी शुरु कर दी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया।

ऋषभ पंत ने छोड़ा बुमराह की गेंद पर कैच

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इस बार उनसे सभी को अच्छी कीपिंग की उम्मीद थी, लेकिन चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही पंत ने जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर कैच छोड़कर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

हालाँकि, यह गलती घरेलू टीम के लिए बहुत महंगी साबित नहीं हुई क्योंकि बर्न्स ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद विकेट गंवा दिया और वह 60 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने इस बार अश्विन की गेंद पर कोई गलती नहीं की और कैच लपककर रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन लंच ब्रेक से पहले भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली और रोरी बर्न्स और सिबली के बीच पनप रही साझेदारी को 63 रनों पर ही रोक दिया और बर्न्स को 33 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मैच की पहली सफलत रविचंद्रन अश्विन के नाम रही, तो दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम करते हुए डेनियल लॉरेंस को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया।

टेस्ट चैंपियनशिप का होगा फैसला

ऋषभ पंत

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला भी इस सीरीज पर टिका है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे के स्थगित होते ही, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है और दूसरी टीम के लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड की टीम अभी रेस में बनी हुई हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा की 18 से 22 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह ना पाती है।

Tagged:

जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत भारत बनाम इंग्लैंड