बुमराह-हार्दिक न्यूजीलैंड ODI सीरीज से हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी करेंगे इन्हें रिप्लेस
Published - 20 Dec 2025, 02:23 PM | Updated - 20 Dec 2025, 02:24 PM
Table of Contents
भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जनवरी 2026 में खेली जानी है। 11 जनवरी से इस सीरीज की शुरुआत होगी जिसमें एक बार फिर से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। आखिर कौनसे दो खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करेंगे चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर बुमराह और हार्दिक
भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच 11 जनवरी से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होना है। इस वनडे सीरीज की बात की जाए तो आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। उसके बाद भारतीय टीम का कोई भी दौरा अगले एक- दो महीने तक नहीं रहेगा क्योंकि आईपीएल लगातार मई तक चलेगा।
लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। आखिर इसके पीछे क्या वजह है इसका खुलासा भी हो गया है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। T20 विश्व कप 2026 से पहले टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरी तरह से तरोताजा रखना चाहता है इसी वजह से इस वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
यह दो खिलाड़ी करेंगे बुमराह और हार्दिक को रिप्लेस
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट की बात की जाए तो टीम में दो खिलाड़ियों की एंट्री होगी। जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्ण का नाम शामिल हो सकता है, दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
रेड्डी को अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं मिली थी जगह
नीतीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली थी। वहीं प्रसिद्ध कृष्ण को सीरीज में मौका मिला था और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। इस वजह से बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें एक बार फिर से भारत की वनडे टीम में मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद से बुमराह ने भारत के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वह T20 मुकाबले लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं लेकिन वनडे मैच उन्होंने नहीं खेला है, क्योंकि लगातार फिटनेस की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है। इसी वजह से उनको आराम दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, शशांक सिंह-आकिब नबी को मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।