क्रिकेट के मैदान में अचानक हुई सांड की एंट्री, सिर पर पैर रख कर भागे खिलाड़ी, हैरतअंगेज VIDEO वायरल

Published - 20 Feb 2024, 06:21 AM

क्रिकेट के मैदान में अचानक हुई सांड की एंट्री, सिर पर पैर रख कर भागे खिलाड़ी, हैरतअंगेज VIDEO वायरल

Cricket: क्रिकेट दुनिया के कई देशों के अलावा भारत में भी खेला जाता है. इस देश में क्रिकेट को लेकर लोगों का खुमार बढ़ चढ़ कर बोलता है. बड़े शहरों के अलावा गांव में इस खेल की लोकप्रियता में दिन प्रतिदिन इज़ाफा हो रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ा कुछ वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

आमतौर पर खराब रौशनी या बारिश ही इस खेल में बाधा डालती है, लेकिन क्या आपने देखा है कि क्रिकेट के मैदान पर अचानक सांड घुस गया हो, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई हो. कुछ ऐसा ही मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक क्रिकेट (Cricket)मैच का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान एक सांड मैदान पर घुस जाता है, जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो जाता है. वीडियों में आप देख सकते हैं की सांड पहले विकेटकीपर की ओर भागता है, इसके बाद बल्लेबाज़ी कर रहे बल्लेबाज़ को दौड़ाता है. यह देखने के बाद मैदान पर अफरा तफरी मच जाती है, जिसके बाद अंपायर से लेकर अन्य खिलाड़ी मैदान छोड़कर भागने लगते हैं.

यहां देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं मज़ेदार रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वीडियो को समीर अल्लाना नाम के यूज़र ने साझा किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, "जब सांड क्रिकेट खेलने चाहता हो". इसके अलावा दूसरे यूज़र ने लिखा की "क्रिकेट छोड़ कबड्डी के लिए तैयार हो जाओ", वहीं किसी अन्य यूज़र ने लिखा "क्रिकेट का बुखार", बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखनो को मिल रही हैं.

किसी गांव का है ये विडियो

आजकल गांव में प्रतिदिन क्रिकेट (Cricket) टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इस वीडियो को देख कुछ ऐसा ही लग रहा है कि ये किसी गांव या कस्बे का वीडियो है. फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये किस गांव की वीडियो है. बताते चलें कि इससे पहले इंटरनेशल मैच में सांप और ज़हरीले जानवर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा