श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप, तो सूर्यकुमार यादव ने किया धमाका, बुची बाबू टूर्नामेंट में ऐसा रहा दिग्गजों का प्रदर्शन

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Buchi Babu Tournament

Buchi Babu Tournament: बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 (Buchi Babu Invitational Cricket Tournament 2024) की शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार का ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ भारतीय खिलाड़ी लाल गेंद की क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।

इसी बीच टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) एक छोटी लेकिन आक्रमक पारी खेलकर चर्चा में आ गए हैं। वहीं उनके साथी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और वह टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।

Buchi Babu Tournament: तमिलनाडु की शानदार शुरुआत

  • बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम 379 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
  • टीम की ओर से प्रदोष रंजन पॉल (Pradosh Ranjan Paul) ने 65 रन, बाब इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने 62 रनों की पारी खेली, वहीं भूपति वैष्ण कुमार (Boopathi Vaishna Kumar) ने अपने बल्ले से 82 रनों रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN से पहले हुआ बड़ा कांड, 36 साल के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

फिर प्लॉप हुए Shreyas Iyer

  • तमिलनाडु के बाद जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए।
  • इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 3 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि मुंबई की टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी।

Surya Kumar Yadav की छोटी पारी

  • श्रेयस अय्य (Shreyas Iyer) के आउट होने के बाद चार नंबर पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) आए। सूर्यकुमार यादव ने 38 बॉल पर 30 रनों की छोटी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए।
  • उनकी ये छोटी सी पारी टीम के लिए काफी अहम रही। जिसके चलते दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम 8 विकेट पर 141 रन बनाकर इस मुकाबले में वापसी की कोशिश कर रही है।

Sarfaraz Khan से उम्मीद

  • सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आउट होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के एक और विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का इस मुकाबले में बल्लेबाजी करना बाकी है। वैसे तो वे मिडल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन इस मुकाबले में वह अभी तक बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) तेजी से रन बनाना जानते हैं। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साले की वापसी, तो धोनी के भतीजे का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने खुद चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

team india shreyas iyer surya kumar yadav