बुची बाबू 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सूर्या-अय्यर से लेकर खेलेंगे ये बड़े स्टार, विजेता टीम पर होगी लाखों की बारिश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Buchi babu 2024

Buchi Babu 2024: श्रीलंका दौरे करने वाली टीम इंडिया एक महीने तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेलने वाली है। भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने लगभग 45 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों से छुट्टी दे दी है। 19 सितंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएगी।

लेकिन इससे पहले भारत में एक घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। 15 अगस्त से तमिलनाडु में बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu 2024) खेला जाएगा, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के मैच कब से खेले जाएंगे।

Buchi Babu 2024 शेड्यूल का हुआ ऐलान 

  • श्रीलंका दौरे से लौटी टीम इंडिया को बीसीसीआई ने एक महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से ब्रेक दे रखा है। 43 दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
  • हालांकि, इससे पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। 15 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसके सभी मैच तमिलनाडु में खेले जाएंगे।
  • इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें बराबर चार ग्रुपों में बांटा गया है। बुची बाबू 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। पहला मैच 15 से 18 अगस्त तक खेला जाना है।

Buchi Babu 2024 जीतने वाली टीम पर होगी लाखों की बारिश 

  • दूसरा राउंड 21 से 24 अगस्त तक होगा, जबकि 27 से 30 अगस्त तक तीसरा राउंड खेला जाएगा। सेमीफाइनल 2 से 5 सितंबर तक आयोजित किया जाना है। 8 से 11 सितंबर तक फाइनल होगा।
  • बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट लाल गेंद से खेला जाना है। इसमें भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगें। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भी बुची बाबू टूर्नामेंट को हिस्सा होंगें।
  • बता दें कि बुची बाबू में विजेता टीम को 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मालूम हो कि मध्य प्रदेश ने टूर्नामेंट के आखिरी सीजन का टाइटल अपने नाम किया था।

ईशान किशन करेंगे Buchi Babu 2024 में कप्तानी 

  • बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं। वह झारखंड टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें उन्हीं पर टिकी होगी।
  • इसके अलावा वह बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया है।

ऐसा रहेगा Buchi Babu 2024 का शेड्यूल 

  • राउंड 1 (15-18 अगस्त) : मध्य प्रदेश बनाम झारखंड, रेलवे बनाम गुजरात, मुंबई बनाम हरियाणा, जम्मू और कश्मीर बनाम छत्तीसगढ़।
  • राउंड 2 (21-24 अगस्त): झारखंड बनाम हैदराबाद, रेलवे बनाम टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हरियाणा बनाम टीएनसीए एकादश, जम्मू और कश्मीर बनाम बड़ौदा।
  • राउंड 3 (27-30 अगस्त): मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद, गुजरात बनाम टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, मुंबई बनाम टीएनसीए एकादश, बड़ौदा बनाम छत्तीसगढ़।
  • सेमी-फाइनल (2-5 सितंबर): विजेता ग्रुप ए बनाम विजेता ग्रुप बी, विजेता ग्रुप सी बनाम विजेता ग्रुप डी
  • फाइनल (8-11 सितंबर)।

चार ग्रुपों में बांटी गई 12 टीमें

  • ग्रुप A: मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबाद
  • ग्रुप B: रेलवे, गुजरात और टीएनसीए अध्यक्ष 11
  • ग्रुप C: मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए 11
  • ग्रुप D: जम्मू एंड कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टी20 सीरीज के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कब-कहां खेला जाएगा मुकाबला

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो अभिषेक ने अमेरिका से कर लिया डेब्यू, अब वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

shreyas iyer Suryakumar Yadav Buchi Babu tournament Buchi Babu 2024 Buchi Babu 2024 Schedule