बीसीसीआई ढूढती रही जसप्रीत बुमराह का विकल्प और इस भारतीय गेंदबाजो ने 10 विकेट लेकर तोड़ दी अंग्रेजो की कमर
Published - 03 Jul 2018, 08:08 AM

Table of Contents
इंडिया vs इंग्लैंड के महामुकाबले के लिए लोगो बहुत दिनों से उत्सुक थे. लेकिन बुमराह की चोट की वजह से इंडियन टीम और फैन्स बेहद दुखी हो गये थे. जहाँ एक तरफ BCCI बुमराह की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को ढूढ़ रही थी तो वही एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड को हरा कर एक नया इतिहास लिखा. भारतीय तेज गेंदबाज श्रीकांत वाँ ने इंग्लैंड में एक पारी में अकेले ही दस बल्लेबाजों को आउट कर नया कारनामा किया।
एक पारी में छीने 10 बल्लेबाजों के विकेट
इंग्लैंड में नॉर्थशायर एंड साउथ डरहम (एनवायएसडी) क्रिकेट लीग में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए वाग ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में मिडिलब्रो की टीम के सभी दस विकेट अपने नाम किए।
भारत की रणजी टीम विदर्भ की तरफ से खेलने वाले श्रीकांत वाँ ने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में 10 विकेट हासिल किए और महज 39 रन खर्च किए।
बनाया एक नया इतिहास
मिडिलब्रो के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए श्रीकांत ने 10 विकेट झटक पूरी टीम को अकेले ही ऑल आउट कर दिया। उन्होंने 11.4 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन डाला और सिर्फ 39 रन ही दिए।
श्रीकांत की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मिडिलब्रो ने मुकाबले में 135 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने 28 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के लगाते हुए 41 की आतिशी पारी भी खेली थी।
दो आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं वाँ
वाँ दो आईपीएल टीमों का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स के लिए क्रिकेट खेला है. 2010 के आईपीएल में उन्होंने एक मैच खेला था, वहीं अगले साल उन्होंने सात मैच खेले थे. सात आईपीएल मैचों में उन्होंने पांच विकेट झटके हैं. साल 2011 में उन्होंने आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेला था.
आपको बता दें कि अपने करियर में वाघ ने अब तक 63 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 161 विकेट लिए हैं. यहीं नहीं, उनका बैटिंग एवरेज 23.71 का है और उन्होंने 1589 रन बनाए हैं जिसमें उनका एक शतक और चार अर्ध शतक शामिल हैं.