World Cup 2023: विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के दौर से गुजर रही 2019 वनडे विश्व कप विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अपनी उंगली .चोटिल कर बैठे तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो गए हैं. टॉप्ली का विश्व कप स्क्वॉड से बाहर होना इंग्लैंड की गेंदबाजी को कमजोर बना गया है. टॉप्ली के विकल्प का ऐलान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कर दिया है. लेकिन जिस कद का ये गेंदबाज रहा है उसकी भरपाई शायद ही कोई दूसरा गेंदबाज कर पाए.
28 साल के गेंदबाज ने किया रिप्लेस
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में रीस टॉप्ली (Reece Topley) को 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) ने रिप्लेस किया है. इंग्लैंड का ये चयन काफी हैरान करता है क्योंकि ये गेंदबाज अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 12 वनडे खेल पाया है जिसमें 14 विकेट उनके नाम रहे हैं. हां कार्स निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज जरुर हैं और 12 मैचों की 8 पारियों में 132 रन बना चुके हैं. शायद उनकी बल्लेबाजी ने उनके चयन में ज्यादा अहम भूमिका निभाई है.
Brydon Carse has replaced Reece Topley in World Cup Squad of England. pic.twitter.com/oMxAbKP6a8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2023
बढ़ा जोफ्रा आर्चर का इंतजार
इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को बतौर रिजर्व तेज गेंदबाज अपनी टीम के साथ जोड़ा था. माना जा रहा था कि अगर कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो सबसे पहला मौका आर्चर को मिलेगा लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें अभी भी रिजर्व के तौर पर ही रखा है. बता दें कि 21 वनडे 42 विकेट लेने वाले आर्चर को इंजरी की वजह से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड के स्कवॉड में शामिल नहीं किया गया है.
एक बार फिर अनलकी रहे रीस टॉप्ली
बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) का इंजरी की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहा है. इंजरी की वजह से वो 2 विश्व कप नहीं खेल पाए जिसमें इंग्लैंड विजयी रहा और अब तीसरे विश्व कप यानि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से भी वे बाहर हो गए हैं. बता दें कि रीस टॉप्ली टी 20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2019 में इंजरी की वजह से इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. IPL 2023 से भी वे इंजरी की वजह से ही बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें- ‘विराट कोहली फिनिशर नहीं…’, न्यूजीलैंड से जीत के बाद फिर बदले गौतम गंभीर के तेवर, दे डाला चौंका देने वाला बयान