VIDEO: एक ओर अंपायर्स कर रहे हैं खराब अंपायरिंग, तो 62 साल के Bruce Oxenford ने सुनाया 'नेक्स्ट लेवल' डिसीजन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 RR vs RCB Bruce Oxenford next level umpiring watch video

Bruce Oxenford: आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर हर किसी की निगाहें होती हैं. एक प्लेयर कितनी चतुराई से खेल में रोमांच भर रहा है उसकी खबर हर फैन और क्रिकेट दिग्गज रखता है. फुर्ती से लेकर खिलाड़ियों की रफ्तार, कैच, बल्लेबाजी समेत ऐसी कई चीजें होती हैं जो मैच के दौरान नए अंदाज में देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला, जब ऑनफील्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) ने पूरी  महफिल लूट ली.

Bruce Oxenford ने अपनी तेज तर्रार अंपायरिंग से जीत लिया फैंस का दिल

Bruce Oxenford next level umpiring

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पहली पारी के दौरान 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) ने गजब की अंपायरिंग की. बल्लेबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश हेजलवुड की गेंद पर शॉट खेलते ही रन लेने के लिए तेजी से दौड़ पड़े. लेकिन, प्रभुदेसाई ने चीते की रफ्तार में दौड़कर कृष्णा के क्रीज पर पहुंचने के साथ ही विकेट उड़ा दी.

पहली झलक में देखने पर ऐसा लगा जैसे ये मामला काफी करीब था. लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने बिना किसी तरह के मैच में खलल डाले और देरी किए बल्लेबाज को रनआउट करार दिया. 62 साल की उम्र में उनकी इस गजब की अंपायरिंग को देखकर फैंस भी उनके कायल हो गए हैं. जाहिर तौर पर ऐसे नजारे बहुत कम ही बार देखने को मिलते हैं और अक्सर आईपीएल में अंपायरिंग निराश ही करती रही है.

29 रन से इस मुकाबले में RR ने दर्ज की शानदार जीत

 Rajasthan Royals won by 29 runs vs RCB

ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) के इस तेज तर्रार फैसले की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं बात करें इस मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स ने इस लो स्कोरिंग मैच में 29 रन से शानदार जीत दर्ज की है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था और अपने इस फैसले पर बैंगलोर टीम खरी नहीं उतर सकी.

हालांकि गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था और सामने वाली टीम की कमर तोड़कर रख दी थी. आज के मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों के आगे तो राजस्थान की बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही. लेकिन, रियान पराग ने आखिर में 56 रन बनाकर टीम का बेड़ा पार लगा दिया था. इस स्कोर को डिफेंड करने उतरी राजस्थान की टीम कामयाब रही.

RR vs RCB