Ben Stokes Injured: आईपीएल 2022 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 को यादगार बनाने के लिए कमर कस चुकी है। साल 2022 में 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई नीलामी में टीम ने विस्फोटक खिलाड़ियों की तगड़ी खरीदारी की। लेकिन 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के इस सीजन से पहले सीएसके को झटका लगा है। क्योंकि टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण उनके आईपीएल 2023 खेलने पर संशय के बादल छाए हुए हैं।
Ben Stokes हुए IPL 2023 से बाहर
दरअसल, 24 फरवरी से इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को लँगड़ाते हुए देखा गया। जिसके बाद से चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया। इसके बाद जांच हुई तो पता चला कि उनके बाएं घुटने में चोट लगी है। उनकी इस इंजरी से सीएसके की टीम टेंशन में आ गई है। क्योंकि उन्हें 31 मार्च से आईपीएल 2023 खेलना है और फ्रेंचाइजी ने बेन को मोटी रकम देकर खरीदा है। यूके मीडिया टेलीग्राफ ने उनकी चोट को लेकर लिखा,
"कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स की सबसे बड़ी बात यह है कि वे अपने खिलाड़ियों से भार कम करने के लिए खुद आगे आते हैं, लेकिन इसकी कीमत उनको चुकानी पड़ी है और एशेज के दौरान उनके बाएं घुटने की चोट राष्ट्रीय चिंता का विषय होगी। वह सिर्फ दो ओवरों तक टिके रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों के खिलाफ शॉर्ट गेंद से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन वापस मिड-ऑफ और स्लिप में चले गए।"
UK मीडिया ने Ben Stokes को लेकर किया बड़ा दावा
रिपोर्ट्स में आगे लिखा कि वें चेन्नई सुपर किंग्स को जिताने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। मीडिया ने लिखा,
"स्टोक्स के साथ चिंता की बात यह है कि वह आधे-अधूरे मन से कुछ नहीं करते और इससे पहले भी वह आईपीएल में चोटिल हो चुके हैं। स्टोक्स से सीएसके की भी कप्तानी करने की उम्मीद है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खुद को उस कार्य में झोंक देंगे जैसे वह इंग्लैंड के दूत बनने पर करते हैं।"
Ben Stokes Injured: एमएस की टीम को लग सकता है तगड़ा झटका
गौरतलब यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। यही वजह है फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए थे। क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खियातब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस उम्मीद के साथ कि बेन सीएसके को आईपीएल 2023 का खिताब दिलाने में मदद करेगा, फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए। मगर बेन इस सीजन नहीं खेल पाते हैं तो एमएस की टीम को तगड़ा झटका लगेगा।