IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस साल भारत में कुछ खास नहीं कर पाई. उसके उलट रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अब तक के मैचों में शानदार फॉर्म में हैं. दोनों के बीच ये मैच बेहद ही शानदार मैच होगा, जहां टीम इंडिया छठी जीत हासिल कर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की करने की कोशिश करेगा. जबकि इंग्लैंड सम्मान की लड़ाई लड़ेगा. इस मैच से पहले ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सामने आया है.
IND vs ENG मैच से पहले क्रिकेट खेलते दिखे एलेक्स एलिस
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG )के बीच यह मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रेरणा गर्ल्स स्कूल का दौरा किया . इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और उनके साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी कौशल का भी प्रदर्शन किया. क्रिकेट खेलते वक्त उन्हें इंग्लैंड की जर्सी में देखा जा सकता है. ऐलिस को देखकर लग रहा है कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
British high commissioner to India and he is playing cricket with students at Lucknow. pic.twitter.com/cM0GD3fDMa
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 29, 2023
मेट्रो का भी किया सफर
आपको बता दें कि ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस को इससे पहले दिल्ली मेट्रो में भी सफर करते देखा गया था. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर साझा की. सफर के दौरान वह मेट्रो यात्रियों के साथ मजाक भी करते नजर आते हैं. इस दौरान भी वह पूरे मेट्रो में इंग्लैंड की जर्सी पहने नजर आए. ब्रिटिश उच्चायुक्त का यह उत्साह देखते ही बनता है. पूरी संभावना है कि वे भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG )मैच देखने जरूर आएंगे.
दोनों टीम के हेड टू हेड आंकड़े
इसके अलावा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG )हेड तो हेड रिकॉर्ड बात करे तो दोनों एक दूसरे 106 बार भिड़ चुके हैं. इसमें से भारत ने 57 जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं. दो मैच टाई रहे हैं और 3 मैच ड्रा रहे हैं. अगर वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत की बात करे तो वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक आठ बार भिड़ चुकी हैं और ये चौंकाने वाला आंकड़ा है. आठ मैचों में से इंग्लैंड ने चार जबकि भारत ने तीन मैच जीते हैं. एक मैच टाई हुआ था. 1975 में वर्ल्ड कप इतिहास का पहला भारत-इंग्लैंड मैच 1974 में खेला गया था जब इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : “इसको पाकिस्तान छोड़ आओ”, आयुष्मान खुराना को पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी अक्ल