लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बीच अब ब्रिस्बेन टेस्ट में ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Published - 13 Jan 2021, 07:34 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने सिडनी में एक ऐतिहासिक ड्रॉ कराया है। मगर अब गाबा में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जीत दर्ज करना अहम है, वरना सीरीज हाथ से निकल सकती है। तो आइए मैच से पहले आपको बता देते हैं कि इस मैच में कौन सी सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सिडनी टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में भारत को अच्छी शुरुआत दी थी, जो कि टीम के लिए बहुत जरुरी थी। जी हां, पहली पारी में रोहित-गिल ने 70 रनों की साझेदारी की, तो दूसरी पारी में दोनों ने 71 रनों की साझेदारी कर नई बॉल का डटकर सामना किया।

पहली पारी में रोहित 26 व शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं दूसरी पारी में गिल 31 और रोहित 52 रन बनाकर आउट हुए। इस बात में कोई शक नहीं है कि सिडनी टेस्ट में इस सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, मगर ये उस शुरुआत को आगे ले जाने में कामयाब नहीं हुए। अब ब्रिस्बेन टेस्ट में सभी को इस सलामी जोड़ी से उम्मीद होगी, कि अच्छी शुरुआत देने के बाद भी वह मैदान पर टिके रहे और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाएं।

ब्रिस्बेन टेस्ट नहीं होगा भारत के लिए आसान

मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जी हां, बड़े-बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से यकीनन भारतीय टीम अब इस वक्त सही प्लेइंग इलेवन चुनने की चिंता में होगी। रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल तो अब ब्रिस्बेन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। वहीं रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर भी शंका है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट किस तरह से प्लेइंग इलेवन को चुनती है, जो भारत को सीरीज निर्णायक मैच में जीत दिला सके।

ब्रिस्बेन टेस्ट में मिलेगी विजेता टीम

टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद दोनों ही टीमों के पास 1-1 अंक हैं। अब सीरीज का चौथा व आखिरी मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन रिकॉर्ड हैं, लेकिन सिडनी टेस्ट में जिस तरह से भारतीय टीम ने मैच को ड्रॉ किया है, उससे यकीनन उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा, जो गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के काम आ सकता है। गाबा टेस्ट 15 जनवरी से शुरु होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Tagged:

रोहित शर्मा शुभमन गिल सिडनी टेस्ट