ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाए 274 रन, मुश्किल में पड़ी भारतीय टीम
Published - 15 Jan 2021, 07:40 AM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए भारतीय टीम को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. सीरीज के निर्णायक मुकाबले में खेलने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया.
ब्रिस्बेन में पहले दिन खेल ऐसे रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेल की शुरूआत
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका तब लगा जब डेविड वॉर्नर महज 1 रन बनाकर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर कंगारूओं टीम 10 रन बनाकर खेल रही थी. इस दौरान क्रीज पर मार्कस हैरिस और मार्नस लाबुशेन थे. दूसरा बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया को तब लगा जब हैरिस 5 रन पर सस्ते में निपट गए. शार्दुल की गेंद पर मार्कस वाशिंगटन को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए.
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन था. यहां से स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने मिलकर ऑस्टेलियाई पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. लंब ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन था. इस दौरान स्टीव स्मिथ (30) और लाबुशेन (19) रन बनाकर क्रीज पर थे.
लंच ब्रेक तक 33 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65/2 रन
लंच ब्रेक खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन दोनों बल्लेबाजों ने फिर से खेलना शुरू किया. 33 ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिर्फ 2 ही विकेट गिरे थे और कंगारूओं का स्कोर 82 रन था. लेकिन इसी बीच सबसे बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया को तब लगा जब अपना पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर के हाथों स्टीव स्मिथ रोहित शर्मा को कैच देकर पवेलियन लौट गए.
स्टीव स्मिथ महज 36 रन बनाकर आउट हो गए. स्मिथ के विकेट का पतन होने के बाद क्रीज पर लाबुशेन का साथ देने मैथ्यू वेड उतरे. 44 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर (110) रन था. मैथ्यू वेड के साथ का मार्नस लाबुशेन ने जबरदस्त फायदा उठाया. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन था. इसके बाद मैदान पर खेलने उतरे मैथ्यू वेड ने मार्नस लाबुशेन का अच्छा साथ दिया.
लाबुशेन का शतक, खेल खत्म होने तक 274 रन बनाकर क्रीज पर टिकी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम को चौथा बड़ा झटका मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी पर पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी टी नटराजन ने ब्रेक लगा कर दिया. अर्धशतक के करीब पहुंच चुके मैथ्यू वेड 45 रन बनाकर नटराजन के हाथो आउट होकर चलते बने. लाबुशेन का साथ देने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन उतरे. टिम पेन के आने के बाद भी मार्नस लाबुशेन ने अपनी पारी जारी रखी.
ब्रिस्बेन के गाबा पिच पर उन्होंने शानदार शतकीय (108) पारी खेली. पहले दिन का मैच खत्म होने से पहले ही टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका लाबुशेन को (108) रन पर आउट कर दिया. इस समय क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टिम पेन (38) और कैमरान ग्रीन (28) रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पर इन 2 खिलाड़ियों का चला दमखम
ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबले में 2 भारतीय खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया गया है. जिसमें टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अच्छी शुरूआत की है.
वाशिंगटन सुंदर को जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मिली. तो वहीं टी नटराजन ने दो अहम विकेट लेकर भारतीय टीम को शानदार सफलता दिलाई. वाशिंगटन सुंदर ने स्टीव स्मिथ का अहम विकेट लिया. जबकि टी नटराजन ने मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन का जबरदस्त विकेट लेकर उन्हें रन बनाने से रोका. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया. तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरीस का विकेट लिया.
जीत के लिए भारतीय टीम को ब्रिस्बेन में करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच और सीरीज पर जीत हासिल करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को शानदार तरीके से खेल की शुरूआत करनी होगी. क्योंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम गैर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है. ऐसे में गेंदबाजों की भी पूरी जिम्मेदारी शीर्ष 5 बल्लेबाजों पर होगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल को अच्छी शुरूआत के साथ लंबी पारी खेलनी होगी.
इस मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी अच्छी पारी खेलनी होगी. जबकि पुजारा और ऋषभ पंत को एक बार फिर दर्शक सिडनी की लय में बल्लेबाजी करते हुए देखान चाहेंगे. जाहिर सी बात है कि इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए बल्लेबाजों पर सारा दारोमदार होगा.
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट