ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल, मैच में डाल सकती है खलल

Published - 18 Jan 2021, 04:15 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच का आखिरी पड़ाव आ गया है। जी हां, ब्रिस्बेन टेस्ट के चार दिन का मैच खेला जा रहे हैं और अब मंगलवार, सीरीज निर्णायक दिन साबित होगा। जहां, भारत के सामने 324 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखकर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम कुछ सुकून में होगी। मगर आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन मौसम का क्या हाल रहने वाला है?

बारिश के हैं पूरे आसान

ब्रिस्बेन टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच को अब तक बारिश ने काफी प्रभावित किया है। चौथे दिन भी बारिश के चलते मैच बाधित हुआ और अब यदि मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो ऊपर दी इस तस्वीर में आप तौर पर देख सकते हैं कि मंगलवार को ब्रिस्बेन में बारिश होगी।

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का पांचवां दिन मैच निर्णायक ही नहीं बल्कि सीरीज का भी फैसला करेगा। भले ही पांचवें दिन बारिश के आसान नजर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले भी इस मैच में बारिश हुई है, लेकिन मैच रुक-रुक कर ही लेकिन खेला गया है। तो सभी को उम्मीद होगी की आखिरी दिन बारिश मैच को अधिक प्रभावित ना कर सके।

तापमान : 31 डिग्री

हवा : 14 किलोमीटर प्रति घंटा

नमी : 68 %

भारत के सामने 328 रनों का लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच का चौथा दिन भारत के लिहाज से औसत दर्जे का रहा। पहली पारी से 33 रनों की बढ़त लेकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 294 पर रोक लिया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 329 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। चौथे दिन के अंत में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शुभमन गिल मैदान पर आ चुके थे और वह 4 रन पर खेल रहे थे, तभी बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया।

आपको बता दें, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने वॉशिंगटन सुंदर 62 व शार्दुल ठाकुर 67 रनों की पारी व 123 रनों की साझेदारी की मदद से 336 रन बनाए थे।

सलामी जोड़ी पर होंगी सबकी नजरें

ब्रिस्बेन टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम को यदि बचे हुए 324 रनों का लक्ष्य हासिल करना है, तो पांचवां दिन पूरी तरह से अपने नाम करना होगा। जी हां, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शुभमन गिल पर सभी की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि उनके द्वारा दी गई मजबूत शुरुआत भारत के लिए अहम होगाी।

टीम के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे को ना केवल क्रीज पर टिकना होगा, बल्कि बल्ले से रन भी बनाने होंगे, ताकि भारत इस मैच को अपने नाम कर सके और सीरीज को 2-1 से जीत सके।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन टेस्ट मोहम्मद सिराज टिम पेन