ब्रिस्बेन टेस्ट में डेब्यू के बाद भारतीय टीम के इन 2 नए गेंदबाजों का चला जलवा, इन्हें बनाया शिकार

Published - 15 Jan 2021, 02:00 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में 4 टेस्ट मैचों की सीरीजी का आखिरी मुकाबला गाबा पिच पर खेला जा रहा है. मुकाबले की शुरूआत ऑस्ट्रेलाई टीम ने बल्लेबाजी के साथ की है. इस मुकाबले में गैर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत में ही कंगारूओं पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश. इस मैच में 2 खिलाड़ियों को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपना पहला अतंर्राष्ट्रीय मैच डेब्यू करने का मौका दिया है.

भारतीय टीम ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया ब्रिस्बेन टेस्ट में डेब्यू का मौका

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन टेस्ट

दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को मुख्य खिलाड़ियों के रूप में अब तक कई बड़े झटके लगे हैं. ऐसे में इंजरी के चलते कुछ प्रमुख गेंदबाजों को ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जडेजा से लेकर जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भारतीय टीम ने टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को डेब्यू करने का मौका दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और आखिरी ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने जहां 1 अहम विकेट चटकाया, तो वहीं टी नटराजन ने 2 विकेट लेकर दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं. नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे टी नटराजन को अब तक तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल चुका है.

टी नटराजन ने अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दिए 2 बड़े झटके

भारतीय टीम-ब्रिस्बेन टेस्ट

वनडे और टी-20 मुकाबले में तलहका मचाने के बाद अब टी नटराजन ने टेस्ट फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन मुकाबले में डेब्यू कर लिया है. अपने टेस्ट करियर के पहले मुकाबले में ही टी नटराजन ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका दिया है.

पहला झटका टी नटराजन ने ऑस्टेलिआई टीम को मैथ्यू वेड के रूप में दिया. इस दौरान नटराजन की गेंद पर मैथ्यू वेड शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे, और महज 45 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरा बड़ा झटका उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को तब दिया, जब एक लंबी पारी खेल रहे मार्नस लाबुशेन को उन्होंने अच्छा शॉट्स खेलने का लालच दिया. इस दौरान 108 रन बनाकर लाबुशेन नटराजन की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे, और आउट होकर पवेलियन लौट गए.

वाशिंगटन सुंदर ने अपने डेब्यू मैच में मचाया धमाल

भारतीय टीम- ब्रिस्बेन टेस्ट मैच

इसके अलावा बात करें भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला खेलने वाले गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर की, तो उन्होंने भी ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया था.

वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया का सबसे महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया. पहले दिन का मैच खेलते हुए वाशिंगटन ने कंगारूओं को स्टीव स्मिथ के रूप में तगड़ा झटका दिया. इस दौरान स्मिथ 77 गेंद का सामना करते हुए 36 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर थे. लेकिन अपने ओवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराते हुए स्टीव स्मिथ को आउट करा दिया.

Tagged:

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी नटराजन वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट