AUSvsIND: भारत ब्रिस्बेन के लिए भरेगा उड़ान? अजिंक्या रहाणे ने इनपर छोड़ी फैसले की जिम्मेदारी

Published - 07 Jan 2021, 01:17 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरु हो चुका है। सिडनी टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिस्बेन के लिए रवाना होना है, जहां उन्हें चौथा टेस्ट मैच खेलना है। मगर पिछले हफ्ते से लगातार खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया, ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती और वह चौथा मैच भी सिडनी में ही खेलना चाहते हैं। ताजा खबरों की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी भी बीसीसीआई के स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है।

बीसीसीआई के फैसले के इंतजार में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेल रही है। अब चौथे मैच के लिए भारत को ब्रिस्बेन के लिए रवाना होना है। मगर पिछले कुछ दिनों से चारों तरफ से आ रही खबरें यही बता रही हैं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन रवाना नहीं होना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि वहां उन्हें एक बार फिर क्वारेंटीन में रहना पड़ सकता है।

ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर अब तक बीसीसीआई ने कोई बयान जारी नहीं किया है। इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है। बता दें, सिडनी व गब्बा टेस्ट दोनों के लिए जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सहमति समान है, खिलाड़ियों को एक-दूसरे को देखने के लिए अपने कमरों को छोड़ने की अनुमति दी गई है, लेकिन ट्रेनिंग के अलावा और संबंधित मैदानों पर खेलने के अलावा वह कहीं भी नहीं जा सकते।

अधिकारी करेंगे ये फैसला

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे से जब ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने ये साफ कर दिया कि ये फैसला अधिकारियों पर छोड़ दिया जाए। रहाणे ने कहा,

“हम खिलाड़ी के रूप में, हम सिर्फ इस टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ये फैसले लेंगे। हमारे लिए खिलाड़ी के रूप में, यह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का समय है। टेस्ट मैच कल (गुरुवार) से शुरू हो रहा है इसलिए हम सिर्फ उसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।"

टिम पेन ने दिया था बयान

एक तरफ भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ब्रिस्बेन रवाना होने का फैसला टीम मैनेजमेंट व अधिकारियों पर छोड़ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बयान इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि भारत, ब्रिस्बेन रवाना होने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि,

"वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट की पहुच ज्यादा है इसलिए वे ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते। हमें तो जहां खिलाएंगे वहीं खेल लेंगे, अगर मुंबई में चाहें तो वहां भी खेल लूंगा।"